Donald Trump Oath Ceremony: आज 20 जनवरी का दिन अमेरिका के लिए बेहद खास होने वाला है. आज डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में दूसरी बार वापसी का जश्न मनाया. “मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली” के दौरान ट्रंप ने जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कार्यक्रम में ट्रंप का परिवार भी मौजूद था.
ट्रंप ने गांव के लोगों के साथ मनाया जश्न
“मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली” के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘नव और ईमानदारी से निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रम्प ने पिछले वर्षों के चुनाव में नापाक और देशद्रोही वामपंथियों को लगातार तीसरी बार कुचलने के बाद गांव के लोगों के साथ जश्न मनाया…’ वीडियो में ट्रंप गाने की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
Newly and Honestly Elected President Donald J Trump Celebrates with the Village People after Crushing the Nefarious and Treasonous Left in this past years election for a third time in a row… pic.twitter.com/6gDN812HJ9
— 🇺🇸🇺🇸~777DEAN777~🇺🇸🇺🇸 (@77HERCULES77) January 20, 2025
BREAKING: The original singers of YMCA just got on stage to perform for President Trump.
THIS IS SUPER COOL! pic.twitter.com/sET1kWb4Ct
— George (@BehizyTweets) January 19, 2025
शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक्टर जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन शामिल हो सकते हैं. वहीं, बड़ी संख्या में व्यापारिक अधिकारियों की भी कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद है. सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, टेस्ला सीईओ एलोन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, अमेज़ॅन के संस्थापक जेफ बेजोस और टिकटोक के सीईओ शो ज़ी च्यू जैसे दिग्गज इस समारोह में शामिल होंगे.