अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाड़ा? ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात, ट्रूडो हो रहे परेशान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump on Canada: राजनीतिक उठापटक से जूझ रहे कनाडा और जस्टिन ट्रूडो की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहीं है. भारत के साथ राजनीतिक गतिरोध के बाद अब अमेरिका भी लगातार जस्टिन ट्रूडो पर लगातार हमला बोल रहा है.

दरअसल, अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले अपने चुनावी अभियान के दौरान कनाड़ा पर टैक्‍स बढ़ाने की बात की थी और अब वो जस्टिन ट्रूडो को कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दे रहे हैं.

ट्रंप ने कनाडा को लेकर किया पोस्‍ट

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्‍ट किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि कनाडा के बहुत से नागरिक इस कदम का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले वो कई बार सोशल मीडिया पर अपने पोस्‍ट में कनाड़ा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडों को  ‘कनाड़ा का गवर्नर’ कहकर बुला चुके है.

सर्वे में लोगों ने बताई अपनी इच्छा

बता दें कि कनाड़ा में हाल ही में एक लेगर जनमत सर्वे हुआ है, जिसके परिणामों के मुताबिक, 13 प्रतिशत कनाडाई नागरिक अपने पड़ोसी देश अमेरिका के साथ जुड़ने की सोच का समर्थन करते हैं. हालांकि इसी सर्वे के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडा को 51वां राज्य बनाने के संबंध में पोस्ट किया है.

कनाड़ा के लिए प्रस्‍ताव काफी अच्‍छा

इस दौरान उन्‍होंने अपने पोस्ट में तंज भरे अंदाज में लिखा कि “कनाडा राजनीतिक उथल-पुथल के दौरा से गुजर रहा है. ऐसे में यहां के लोगों के लिए यह प्रस्ताव काफी अच्छा हो सकता है.” यदि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनता है तो टैक्स और सैन्य सुरक्षा पर उसकी बड़ी बचत होगी.”

यह भी पढेंः-Canada: जस्टिन ट्रूडो पर अब कनाड़ा पुलिस को भी नहीं विश्वास, किया इस्तीफे की मांग

 

Latest News

वीजा अवधि समाप्त होने पर भी चीन में रह सकेंगे लोग, बीजिंग के वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव

China: चीन में वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद भी लोग 10 दिनों तक रह सकते हैं. वीजा पॉलिसी...

More Articles Like This

Exit mobile version