Donald Trump: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो अंतरिक्षयात्रियों के ओवरटाइम का भुगतान अपनी जेब से करेंगे.
बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष में नौ माह फंसे रहने के बाद इस सप्ताह पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में 286 दिन बिताए है, जबकि उनका मिशन केवल 8 दिनों का ही था.
दरअसल, ओवल ऑफिस में मीडिया द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति से अंतरिक्ष यात्रियों के ‘ओवरटाइम’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘किसी ने भी मुझसे इसका जिक्र नहीं किया. अगर मुझे करना पड़ा, तो मैं अपनी जेब से इसका भुगतान करूंगा.’’
अतिरिक्त वेतन 1,430 अमेरिकी डॉलर
डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है, जब हाल ही में एक संवाददाता ने ट्रंप को बताया कि अंतरिक्ष से लौटे विल्मोर और विलियम्स को अंतरिक्ष में बिताए प्रत्येक दिन के लिए पांच अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन मिलते हैं, यानी उनका अतिरिक्त वेतन 1,430 अमेरिकी डॉलर बनता है.
ट्रंप ने मस्क को दिया धन्यवाद
बता दें कि एक बचाव दल इस सप्ताह ‘स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन’ यान से विलियम्स और विल्मोर को पृथ्वी पर लाया. इस दौरान ट्रंप ने ‘टेस्ला’ और ‘स्पेसएक्स’ के प्रमुख एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ‘‘सोचिए कि यदि हमारे पास एलन मस्क नहीं होते? यदि हमारे पास एलन नहीं होते तो हो सकता था कि विलियम्स और विल्मोर और लंबे समय तक वहां रहते.’’
इसे भी पढें:-अमेरिका में कार शो के बीच चली ताबड़तोड़ गोलियां; 3 की मौत, 15 से अधिक घायल