Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने किसी न किसी बयान के चलते सुर्खियों में बनें रहते है. ऐसे में ही अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद वो कार्फी चर्चा में बनें हुए है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को मज़ाक में कहा कि वे पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी बनना चाहेंगे.
मैं बनना चाहूंगा पोप: ट्रंप
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वेटिकन सिटी कैथोलिक चर्च के अगले प्रमुख के लिए तैयारी कर रहा है. ट्रंप से जब सवाल किया गया कि वो अगले कैथोलिक पोप के रूप में किसे देखना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं पोप बनना चाहूंगा, यह मेरी पहली पसंद होगी.”
हालांकि ट्रंप ने ये भी कहा है कि पोप को लेकर उनका कोई खास पसंद नहीं है, लेकिन उन्होंने न्यूयॉर्क के आर्कबिशप कार्डिनल टिमोथी डोलन का नाम लेते हुए कहा कि वे इस पद के लिए ‘बहुत अच्छे’ हो सकते हैं.
Donald Trump:
"I'd like to be Pope. That would be my #1 choice."
Unglued. pic.twitter.com/qcHdGHpsNf
— Art Candee 🍿🥤 (@ArtCandee) April 29, 2025
मिडिल ईस्ट ने लुईस राफेल को दिया समर्थन
बता दें कि पोप फ्रांसिस के हाल ही में निधन के बाद से पूरी दुनिया को नए पोप का इंतजार है. ईसाइयों के प्रमुख बनने के लिए पूरी दुनिया के पादरियों और नेताओं की ओर से अपनी मांग रखी जा रही है, इसी बीच इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने मंगलवार को सार्वजनिक रूप से कार्डिनल लुईस राफेल प्रथम साको की पोप पद के लिए दावेदारी का समर्थन किया था. इसके साथ ही उन्हें रोम में अपोस्टोलिक कुर्सी पर दिवंगत पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के रूप में ‘मध्य पूर्व से एकमात्र उम्मीदवार’ बताया था.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश के हिंदू नेता चिन्मय दास को बड़ी राहत, राजद्रोह मामले में हाई कोर्ट से मिली जमानत