Donald Trump ने की सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफ, अंतरिक्ष से वापसी के लिए Elon Musk को दिया ये काम

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने नासा (NASA) की भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के बालों की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने हुए कहा कि आप लोग अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हैं, लेकिन अब हम आपको लेने आ रहे हैं. अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनिता विलियम्स को वापस धरती पर लाने में मदद करने के लिए ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से एक बचाव दल को अंतरिक्ष में भेजने की बात की है. इसी के साथ उन्‍होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी जमकर निशाना साधा और दोनों की वापसी में देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, आठ दिन का मिशन था, लेकिन बाइडन की वजह से ये नौ महीने से ऊपर चल रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को दी खास जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, बाइडन उन्हें वहीं छोड़ गए. हमारे दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. मैंने एलन मस्क से पूछा कि क्या मेरा एक काम करोगे. क्या तुम उन्हें बाहर निकाल सकते हो? उन्होंने कहा- ‘हां।’ मस्क अब ऊपर जाने की तैयारी कर रहे हैं, मुझे लगता है कि दो सप्ताह में काम पूरा हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि मस्क अभी उन्हें लाने के लिए जहाज तैयार कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने की सुनीता विलियम्स के बालों की तारीफी

डोनाल्ड ट्रंप ने इसी के साथ सुनीता विलियम्स के बालों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, मैं देख रहा हूं कि सुनीता के बाल बहुत ही घने हैं, उसके बाल बहुत ही सुंदर हैं. उन्‍होंने कहा, ”मैं मजाक नहीं कर रहा, उनके बाल काफी सुंदर हैं.” ट्रंप विलियम्स और विल्मोर के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जो पिछले नौ महीनों से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के लिए उनका संदेश क्या है, तो डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, हम आपसे प्यार करते हैं और हम आपको लेने आ रहे हैं और आपको वहां इतने लंबे समय तक नहीं रहना चाहिए था.
Latest News

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए काशीवासियों ने उतारी मां गंगा की आरती, किया हनुमान चालीसा का पाठ

Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 Final) का फाइनल मुकाबला होना...

More Articles Like This