Donald Trump Attacked: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शनिवार को अचानक से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी. रैली के दौरान हुए जानलेवा हमला के बाद ट्रंप को तुरंत मंच से नीचे उतारा गया. ट्रंप फौरन नीचे झुक गए और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. वहीं, सीक्रेट सर्विस ने तुरंत शूटर को ढेर कर दिया. इस घटना से अमेरिका में हलचल मची हुई है. इस बीच अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए किया गया हमला?
बता दें कि अमेरिका में जब ट्रंप पर हमला हुआ उस समय वहां, शनिवार की शाम थी और समय 6:30 बजे था. हालांकि, भारतीय समय के मुताबिक, ये घटना रविवार सुबह 4 बजे की है. गोली चलने के फौरन बाद ही सीक्रेट सर्विस एक्टिव हो गई और उन्होंने फौरन ट्रंप इर्द-गिर्द सुरक्षा घेरा बना लिया. साथ ही हथियार के साथ गार्ड तैनात हो गए. इसके बावजूद ट्रंप के दाहिने कान पर चोटें आईं हैं. हालांकि, अब ट्रंप ठीक है. लेकिन सवाल यह है कि क्या ट्रंप पर यह हमला किसी साजिश के तहत की गई. आइए जानते हैं इस पूरे मामले पर क्या बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन…
हिंसा की कोई जगह नहीं…
डोनाल्ड ट्रंप पर हुए इस जानलेवा हमले के बाद से राष्ट्रपति बाइडेन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते. एजेंसियों ने मुझे हालात के बारे में पूरी जानकारी दी है. मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वो अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप की रैली शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित होनी चाहिए थी, सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए.
#WATCH | Rehoboth Beach, Delaware | US President Joe Biden says, “I’ve been thoroughly briefed by all the agencies in the federal government as to the situation based on what we know now, I have tried to get hold of Donald, he’s with his doctors and doing well. I plan on talking… pic.twitter.com/eig6fcu4Hu
— ANI (@ANI) July 14, 2024
क्या यह हत्या की कोशिश थी?
इस पूरे घटना पर जब अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या यह हत्या की कोशिश थी? जिस पर ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, “मुझे पर्याप्त जानकारी नहीं है, मेरी एक राय है, लेकिन मेरे पास कोई तथ्य नहीं है, इसलिए इस सवाल का जवाब देने से पहले जरूरी है कि मेरे पास सभी तथ्य हो. जिसके बाद ही मैं कोई और टिप्पणी करूंगा.”ट्रंप ने कहा कि उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है. मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है. बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है. ट्रंप ने आगे कहा, ‘यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा हो सकता है. इस समय शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है.’