Donald Trump: ट्रंप पर फिर हमले की साजिश? कन्वेंशन सेंटर के बाहर चाकू लहरा रहे शख्स को पुलिस ने किया ढेर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिका में हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था. गनीमत ये रही कि गोली उनके कान को चीरते हुए निकल गई और वो खतरे से बाहर है. वहीं, इस हमले के बाद ट्रंप रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में भाग लेने के लिए मिल्वौकी गए. ऐसे में अब नेशनल कन्वेंशन से पांच पुलिस अधिकारियों की ओर से एक शख्स पर गोली चलाने की बात कहीं जा रही है.

दरअसल, मिल्वौकी के पुलिस प्रमुख ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि विस्कॉन्सिन में पांच ओहियो पुलिस अधिकारियों ने कन्वेंशन के पास चाकू से लड़ाई कर रहे एक व्यक्ति पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

दोनों हाथों में था चाकू

मिल्वौकी प्रमुख जेफरी नॉर्मन ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि कोलंबस, ओहियो पुलिस विभाग के सदस्यों ने जिस व्यक्ति को गोली मारी, उसके दोनों हाथों में चाकू था और उसने पुलिस के आदेशों को स्वीकार करने से मना कर दिया था. उन्‍होंने बताया कि मारे गए शख्स के पास से दो चाकू और AK-47 बरामद किये गये हैं.

आपको बता दें कि कन्वेंशन में ही पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर आधिकारिक मुहर लगी. ऐसे में सोमवार से शुरू होकर गुरूवार तक चलने वाले इस सम्मेलन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई न्यायक्षेत्रों के हजारों अधिकारी मिल्वौकी में हैं. गोलीबारी से निवासियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि आखिर राज्य के बाहर के अधिकारी सम्मेलन स्थल से करीब एक मील दूर स्थित उनके पड़ोस में क्यों थे.

शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम

मिल्वौकी काउंटी मेडिकल टेस्टिंग ऑफिसर ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके साथ ही मिल्वौकी पुलिस विभाग ने गोलीबारी के बारे में अधिक जानकारी मांगने वाले ईमेल का जवाब नहीं दिया है.

क्या था शख्स का टारगेट?

मिल्वौकी के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ और सम्मेलन के संयुक्त कमांड सेंटर के प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे पता चले कि गोलीबारी सम्मेलन से संबंधित थी. घटना के बाद मिल्वौकी निवासी और कार्यकर्ता तुरंत शूटिंग स्थल पर एकत्र हो गए, उनमें से कई ने सम्मेलन के कारण शहर में पुलिस विभाग की भागीदारी के बारे में नाराजगी जाहिर की. घटनास्थल पर दर्जनों पुलिस अधिकारी पुलिस ट्रंप के पीछे खड़े थे और जो कुछ हुआ था उसके बारे में सवालों का जवाब देने से इनकार कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें:-Oil Tanker Capsized: समुद्र में पलटा ओमान का तेल टैंकर, 13 भारतीय सहित चालक दल के 16 सदस्य लापता

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version