Donald Trump Third assassination Attempt: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. ऐसे में रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस चुनावी प्रचार में जोरों-शोरों से जुटे हैं. इसी बीच एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने का प्रयास किया गया है. हालांकि, ट्रंप पूरी तरह सुरक्षित हैं.
तीसरी बार हुई जानलेना हमले की कोशिश
बता दें कि इससे पहले भी 2 बार डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की कोशिश की जा चुकी है. इससे पहले 13 जुलाई को चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई गई थी, जिसमें ट्रंप के कान पर गोली लग गई थी. हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने मुख्य आरोपी मैथ्यू क्रुक्स को मार गिराया. वहीं, सितंबर के मध्य में ट्रम्प पर दूसरी बार हमला किया गया. हालांकि, संघीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने ट्रंप को मारने की कोशिश को नाकाम करते हुए संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया, जिसका नाम रयान राउथ था.
गोलियों से भरी बंदूक हुई बरामद
बता दें कि इस बार ट्रंप पर हमला का प्रयास करने वाले शख्स का नाम वेम मिलर है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इसी दौरान ट्रंप से थोड़ी दूरी पर सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी शख्य को गिरफ्तार कर लिया. वेम मिलर के पास से गोलियों से भरी बंदूक और नकली आई-कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि आरोपी वेम मिलर लॉस वेगस का रहने वाला है.
5 नवंबर को होने जा रहे चुनाव
दरअसल, अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इस बार डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस चुनावी मैदान में उतरे हैं. चुनाव से पहले दोनों उम्मीदवार जमकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं.