Donald Trump On Pakistan: 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का ऐलान कर दिया है. ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. उन्होंने आतंकियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया है.
शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अब ड्रग तस्करों को भी आतंकियों का दर्जा देगा और किसी भी देश को मुफ्त में मदद देने की नीति को खत्म करेगा. ट्रंप का ये बयान अमेरिका की तरफ पिछले कई सालों से पाकिस्तान को दिए जाने वाले गैर-नाटो सहयोगी देश के दर्जे को खत्म करने का संकेत देता है.
ट्रंप ने दी इस दर्जे को खत्म करने की चेतावनी
दरअसल, अमेरिका ने पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान को गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया है. इसके बदले अमेरिका पाकिस्तान को अरबों डॉलर की आर्थिक सहायता देता है. ऐसे में ट्रंप के इस बयान से पाकिस्तान की नींद उड़ गई है, क्योंकि उन्होंने ये संकेत दिया है कि वो इस दर्जे को खत्म कर सकते हैं. वहीं, इससे पहले ट्रंप प्रशासन के एक सहयोगी ने इसकी ओर इशारा किया था.
आतंकी और ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
डोनाल्ड ट्रंप ने ये संदेश दिया है कि उनकी सरकार अब आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और वो ड्रग तस्करों को भी अब आतंकियों का दर्जा देंगे. इसके अलावा ट्रंप ने ये भी स्पष्ट किया कि वो अब किसी देश को खैरात नहीं बांटने वाले हैं.
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव
अगर अमेरिका पाकिस्तान को दिए गए इस दर्जे को खत्म कर देता है, तो हर साल पाकिस्तान को मिलने वाली अरबों डॉलर की सहायता बंद हो जाएगी. जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है. पहले से ही पाकिस्तान वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में ट्रंप का ये बयान पाकिस्तान की चिंता बढ़ा सकता है.