Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप की ड्रैगन को धमकी, कहा- 34 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि वापस लो वरना…

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने चीन को 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे कुल टैरिफ उत्पादों के मूल्य से भी अधिक हो जाएंगे. साथ ही, वे दुनिया भर के देशों पर बराबरी का टैक्स लगाने की अपनी नीति को और मजबूती दे रहे हैं.

34 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि वापस लो वरना

डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा कि अगर चीन ने 8 अप्रैल 2025 तक अपने 34 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि को वापस नहीं लिया, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह बीजिंग के साथ शुल्कों पर किसी भी बातचीत को खत्म कर देंगे. अन्य शुल्कों के साथ मिलकर, कुल टैरिफ 104 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

अमेरिकी उपभोक्ताओं पर पडे़गा बुरा असर

अगर अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद में कोई भी पक्ष पीछे नहीं हटा, तो आयातित उत्पादों की कीमत से अधिक शुल्क का अमेरिकी उपभोक्ताओं पर बुरा असर पड़ सकता है, जो रोजमर्रा की कई चीजों के लिए चीन पर निर्भर हैं. ट्रंप का यह बयान चीन के उस ऐलान के जवाब में था, जिसमें उसने अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी. पारस्परिक शुल्कों में किसी भी रुकावट से इनकार करते हुए ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “हम इस पर विचार नहीं कर रहे हैं.”

इजरायली पीएम के साथ बैठक के बाद बोले ट्रंप

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा, “मुझे इससे गुजरने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि मुझे अंत में एक खूबसूरत तस्वीर दिखाई देती है.” ट्रंप की धमकियों के बीच अमेरिकी शेयर बाजारों ने पिछले हफ्ते अपनी तेज गिरावट को रोका, जिसमें नैस्डैक ने सोमवार को 0.1 प्रतिशत की मामूली बढ़त हासिल की, जबकि व्यापक एसएंडपी इंडेक्स में केवल 0.23 प्रतिशत की गिरावट आई. कुछ समय के लिए एक सकारात्मक संकेत दिखा, जब यह अफवाह थी कि पारस्परिक टैरिफों पर 90 दिन की रोक लगेगी, तब एसएंडपी 3.4 प्रतिशत ऊपर था, लेकिन व्हाइट हाउस द्वारा इसे खारिज किए जाने से पहले एसएंडपी में गिरावट आई.

ट्रंप ने जोर देकर कहा, “हम बहुत से देशों के साथ जबरदस्त प्रगति कर रहे हैं और जिन देशों ने वास्तव में हमारा फायदा उठाया है, वे अब कह रहे हैं, ‘कृपया बातचीत करें.’ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा कि टोक्यो बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है. विदेश विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बातचीत में भारत पर पारस्परिक टैरिफ और “निष्पक्ष और संतुलित व्यापार संबंधों की दिशा में प्रगति कैसे करें” पर चर्चा की.

शून्य के बदले शून्य का सौदा

यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने अमेरिका को “शून्य के बदले शून्य” का सौदा पेश किया, जिसमें औद्योगिक सामानों, जैसे कारों पर टैरिफ खत्म करने की पेशकश की. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “हम हमेशा एक अच्छे सौदे के लिए तैयार हैं.” उन्होंने चेतावनी दी, “हम जवाबी उपायों के साथ जवाब देने के लिए भी तैयार हैं और व्यापार में बदलाव से होने वाले अप्रत्यक्ष प्रभावों से खुद को बचाने के लिए भी तैयार हैं.”

इजरायल के लिए कोई टैरिफ रियायत नहीं

रिपोर्टों के अनुसार, यूरोपीय संघ दो चरणों में अपने स्वयं के पारस्परिक टैरिफ लगाएगा, एक अगले सप्ताह और दूसरा मई में. दो रिपब्लिकन सीनेटरों माइक ली और रॉन जॉनसन ने ट्रंप से एक्स पोस्ट में इस डील को स्वीकार करने का आग्रह किया. हालांकि, इजरायल के लिए कोई टैरिफ रियायत की घोषणा नहीं की गई, लेकिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल उनके देश के साथ अमेरिका के व्यापार घाटे को खत्म कर देगा और सुझाव दिया कि यह अन्य देशों के लिए एक मॉडल होगा.

ये भी पढ़ें- Stock Market Crash: कई देशों के शेयर बाजार धड़ाम, ट्रंप के ‘टैरिफ बम’ से जुड़ी वो बातें जो जानना है जरूरी

Latest News

योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में...

More Articles Like This

Exit mobile version