Donald Trump Swearing-in Ceremony: अमेरिका के लिए आज 20 जनवरी का दिन बेहद खास है. आज डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. वो इस दौरान 2 बाइबिल का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसमें से एक उन्हें उनकी मां ने तोहफा दिया था. वहीं दूसरी लिंकन बाइबिल होगी. ठंड के कारण ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के रोटुंडा के अंदर होगा.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई तरह के कार्यक्रम होने वाले हैं. जैसे संगीत कार्यक्रम, उत्सव परेड सहित कई औपचारिक कार्यक्रम. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. बता दें कि ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे (भारतीय समयनुसार रात के करीब 10:30 बजे) होगा. अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाएंगे.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम
- सुबह 5 बजे- समारोह में मौजूद लोगों के लिए नेशनल मॉल में सुरक्षा जांच शुरू होगी.
- सुबह 9:30 बजे- कैपिटल के पश्चिमी लॉन में कैरी अंडरवुड की ओर से अमेरिका द ब्यूटीफुल गीत और लाइव प्रदर्शन होंगे.
- डोनाल्ड ट्रंप और उनका परिवार व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में भाग लेगा.
- जो बाइडेन और ट्रंप परिवार के लिए व्हाइट हाउस में चाय का आयोजन किया जाएगा.
- डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे.
- दोपहर 12 बजे- चीफ जस्टिस आधिकारिक रूप से ट्रंप को शपथ दिलाएंगे.
- शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप भाषण देंगे
- राष्ट्रपति की परेड पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस तक जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, मार्चिंग बैंड और झांकियां शामिल होंगी.
यहां देख सकते हैं शपथ ग्रहण समारोह
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वाशिंगटन डीसी में नेशनल मॉल में हजारों लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है. वो वहां बड़ी वीडियो स्क्रीन पर समारोह देख सकेंगे. बाकी लोग इस कार्यक्रम का एबीसी, एनबीसी और सीएनएन जैसे प्रमुख समाचार चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा अलग-अलग प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.