Donald Trump: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने यूएसएआईडी में काम कर रहे 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से बेदखल कर दिया है, जबकि हजारों अन्य कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है. दरअसल, ट्रंप प्रशासन का ये कदम एक संघीय न्यायाधीश द्वारा शुक्रवार को यूएसएआईडी कर्मचारियों को काम से हटाने की अनुमति देने के बाद उठाया है.
ट्रंप सरकार ने जारी की अधिसूचना
वहीं, यूएस डिस्ट्रिक्ट जज कार्ल निकोल्स ने कर्मचारियों की ओर से सरकार की योजना पर अस्थायी रोक लगाने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद इतने कर्मचारियों की छंटनी की गई है. इसके लिए यूएसएआईडी से निकाले गए कर्मचारियों को एक अधिसूचना भी जारी की गई है.
इन लोगों को दी गई छुट्टी
कर्मचारियों को भेजी गई अधिसूचना में कहा गया है कि 23 फरवरी की रात 11:59 बजे से यूएसएआईडी के सभी प्रत्यक्ष नियुक्त कर्मचारियों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा जाएगा, सिवाय उन कर्मचारियों के जो मिशन-आधारित आवश्यक कार्यों, प्रमुख नेतृत्व और विशेष रूप से नामित कार्यक्रमों से जुड़े हैं.
ट्रंप और मस्क ने कही थी ये बात
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने पहले ही यूएसएआईडी के वॉशिंगटन स्थित मुख्यालय को बंद कर दिया था. इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर हजारों अमेरिकी सहायता और विकास कार्यक्रमों को रोक दिया था. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सहयोगी एलन मस्क का कहना है कि विदेशी सहायता और विकास कार्य अनावश्यक खर्च और उदारवादी एजेंडे को बढ़ावा देते हैं.
कोर्ट ने लगाई है फटकार
वहीं, यूएसएआईडी को बंद करने की योजना के खिलाफ एक अन्य मामले में एक न्यायाधीश ने प्रशासन को विदेशी सहायता पर रोक लगाने से अस्थायी रूप से मना किया है. इतना ही नहीं, न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के बाद भी विदेशी सहायता को रोक रखा है. ऐसे में न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि वैश्विक सहायता कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से फिर से शुरू किया जाए.
इसे भी पढें:-23 फरवरी को महाकुंभ में 1 करोड़ 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी: डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण