Donald trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले है. वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 19 जनवरी को ट्रंप की ओर से वाशिंगटन में एक बड़ी रैली आयोजित करने की उम्मीद है. ट्रंप की यह विजय रैली कोलंबिया जिले के कैपिटल वन एरेना में आयोजित की जाएगी.
दरअसल, ट्रंप ने रैली-शैली के कार्यक्रमों को हमेशा ही प्राथमिकता दी है, जहां वह अपने समर्थकों के साथ फ्रीव्हील और मजाक कर सकते हैं. वहीं, यह रैली 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से एक दिन पहले राष्ट्रपति ट्रंप की विजय रैली है, जिसमें काफी भीड़ होने की उम्मीद है.
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
बता दें कि 20 जनवरी को यूएस कैपिटल में एक औपचारिक समारोह में उनका उद्घाटन किया जाएगा. दरअसल, चुनावी प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद के महीनों ट्रंप के बड़े आउटडोर कार्यक्रम सीमित थे. ऐसे में इनोग्रेशन डे को एक राष्ट्रीय विशेष सुरक्षा कार्यक्रम माना जाता है जो संघीय निधियों को मुक्त करता है और स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ सहयोग में आसानी बढ़ाता है.
ट्रंप ने दुनियाभर के नेताओं को किया आमंत्रित
ट्रंप ने अपने इनोग्रेशन डे में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनियाभर के नेताओं को आमंत्रित किया है. डोनाल्ड ट्रंप का यह अपरंपरागत कदम अमेरिकी सहयोगियों और विरोधियों को एक बहुत ही अमेरिकी राजनीतिक परंपरा में बदल देगा. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोई नेता वास्तव में इसमें भाग लेगा या नहीं.
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की खाई है कसम
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति ने पद संभालते ही बड़े पैमाने पर निर्वासन प्रयास शुरू करने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के मुख्य आर्थिक प्रतिद्वंद्वी, चीन, पड़ोसी देश कनाडा और मैक्सिको के खिलाफ बड़े पैमाने पर टैरिफ लगाने की भी कसम खाई है, जब तक कि ये देश अवैध आप्रवासन और संयुक्त राज्य अमेरिका में फेंटेनाइल जैसी अवैध दवाओं के प्रवाह को कम करने के लिए और अधिक प्रयास नहीं करते हैं.
इसे भी पढें:-‘पूरी दुनिया में हंसी का पात्र बना अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन को बताया इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति