Donald Trump Visit to Parris: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को फ्रांस पहुंचे है. जहां वो साल 2019 में लगी विनाशकारी आग के बाद ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ के जीर्णोद्धार के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में उनकी यह पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा है. ट्रंप के अलावा भी इस समारोह में दुनियाभर के नेता और गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी.
ट्रंप ने स्वीकार किया निमंत्रण
दरअसल, ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही फ्रांस के राष्ट्रपति के कार्यालय का निमंत्रण स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह सुनिश्चित कर अद्भुत काम किया है कि नोट्रे डेम को उसके गौरव के अनुसार पूरी तरह बहाल किया जाए. यह सभी के लिए बेहद खास दिन होगा.
ट्रंप और मैक्रों के संबंध काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, लेकिन पिछले महीने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से मैक्रों उनके साथ रिश्ते बेहतर करने में जुटें हुए है.
किसी भी तरह से असाधारण नहीं…
फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्रंप को दिए निमंत्रण को अधिक तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए कहा कि ट्रंप को एक ‘‘मित्र राष्ट्र’’ के नव निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह किसी भी तरह से असाधारण नहीं है, हमने पहले भी ऐसा किया है.
मैक्रों ट्रंप से करेंगे मुलाकात
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ऐसे समय में फ्रांस की यात्रा कर रहे हैं, जब मैक्रों और अन्य यूरोपीय नेता उन्हें रूस के आक्रमण के विरुद्ध यूक्रेन को दी जा रही मदद जारी रखने के लिए राजी करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय के मुताबिक, नोट्रे डेम कार्यक्रम से पहले मैक्रों ट्रंप से और फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे.
इस भी पढें:-पाकिस्तान में खुलेआम भाषण दे रहा आंतकी मसूद अजहर! पड़ोसी मुल्क के दोहरे रवैये पर भारत ने दी तीखी प्रतिक्रिया