‘मैं हूं डोनाल्ड ट्रंप की असली बेटी…’, बुर्का पहनी पाकिस्तानी महिला ने किया दावा, वीडियों वायरल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump’s Pakistani Daughter: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी बता रही है. वीडियो में बुर्का पहने हुए यह लड़की उर्दू में अपना परिचय देती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान वह खुद को एक मुस्लिम और पंजाबी बताती है.

पाकिस्तानी लड़की ने ट्रंप को बताया पिता

वीडियो में यह बुर्का पहने हुई लड़की कह रही है कि वो डोनाल्ड ट्रंप की असली बेटी है. उसके अनुसार ट्रंप ने उसकी मां को गैर-जिम्मेदार कहकर छोड़ दिया था. लड़की ने आगे कहा कि मेलानिया ट्रंप ने उसे सही तरीके से नहीं रखा और उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया.

इतना ही नहीं, लड़की ने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को उसकी मां की परवरिश पर शक था. ट्रंप बार-बार उसकी मां को “केयरलेस” यानी लापरवाह कहते थे. फिलहाल, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉम X पर जारी इस वीडियों पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे है.

वीडियों पर यूर्जस ने किए मजेदार कमेंट्स  

इस वीडियों पर एक यूजर ने लिखा कि “इसने अपना एक्सेंट जमुनापार से साउथ दिल्ली में बखूबी बदल लिया.” जब‍कि दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ” इतने आत्मविश्वास के साथ ऐसा दावा केवल पाकिस्तान में ही किया जा सकता है!” वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि “शोहरत मिलते ही सभी को रिश्तेदारी याद आने लगती है”

हालांकि, यह वीडियो करीब छह साल पुराना है. बता दें कि इस वीडियो को साल 2018 में Siasat.pk ने पोस्ट किया था, लेकिन अब एक बार फिर से X (ट्विटर) पर Ghar Ke Kalesh नामक यूजर ने इस वीडियों को शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

इसे भी पढें:-दिल्ली में डेंगू कहर! एक हफ्ते सामने आए 472 मामले, जानिए इसके लक्षण और बचाव के तरीके

 

Latest News

IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ-मुंबई के बीच महामुकाबला आज, जानिए टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 LSG Vs MI: आज 4 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स...

More Articles Like This

Exit mobile version