Droupadi Murmu: ऐसा क्या हुआ जो 7 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र, पढ़ें डिटेल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Droupadi Murmu : राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्‍ट्रपति भवन में चीन समेत 7 बड़े देशों के राजदूतों से मुलाकात की. इसके साथ ही सभी राजदूतों ने राष्‍ट्रपति मुर्मू को अपने परिचय पत्र सौंपे. इस दौरान समारोह में इक्वाडोर, यूनाइटेड किंगडम, गिनी, फिजी, कुवैत, न्यूजीलैंड और चीन के राजदूतों व उच्चायुक्तों ने राष्ट्रपति को अपने परिचय पत्र दिए.

राष्ट्रपति भवन के हवाले से मिले जानकारी के अनुसार, इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो जेवियर बुचेली वर्गास, कुवैत के राजदूत मेशल मुस्तफा जे अलशेमाली, यूनाइटेड किंगडम की उच्चायुक्त लिंडी एलिजाबेथ कैमरून,  न्यूजीलैंड के उच्चायुक्त पैट्रिक जॉन राटा, गिनी के राजदूत अलासेन कोंटे, फिजी के उच्चायुक्त जगन्नाथ सामी और चीन के राजदूत जू फेइहोंग समारोह में शामिल थे.

लंबे समय से खाली पड़ा था चीनी राजदूत का पद

बता दें कि भारत और चीन में सीमा विवाद को लेकर अकसर तनाव रहता है. ऐसे में यहां 19 महीने से चीनी राजदूत का पद खाली पड़ा था. वहीं इस पद को भरने के लिए चीनी राजदूत जू फेइहोंग को नई दिल्ली भेजा गया, जिन्‍होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय पत्र सौंपा. इसके अलावा, नए ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी एलिजाबेथ कैमरून समेत 5 अन्य देशों के राजदूतों ने भी राष्ट्रपति भवन में अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए.

भारत चीन के गतिरोध को करेंगे कम

दरअसल, जू फेइहोंग ने ऐसे समय में यह पद संभाला है, जब एलएसी पर गतिरोध बढ़ रहा है. वहीं, भारत पहुंचने पर जू ने कहा कि वह दोनों पक्षों के बीच दोस्ती को गहरा करने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बहाल करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने चीन की स्थिति को भी दोहराया. जू ने कहा कि सीमा मुद्दे को उचित स्थान पर उठाया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:- ‘UNSC के प्रस्तांओं का उल्लंघन कर रहा उत्तर कोरिया’, किंम जोंग के कारनामें से भड़के अमेरिका-जापान समेत कई देश

 

More Articles Like This

Exit mobile version