‘डियर हसबैंड, आप अन्य साथियों के साथ…’ दुबई की शहजादी शेख माहरा ने इंस्टा पर पति को दिया तलाक

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Dubai Princess Divorces: दुबई किंग और यूएई के प्रधानमंत्री की बेटी शेख माहरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान कर दिया है. शेख माहरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक देने की घोषणा की है. बता दें कि शेख माहरा दो महीने पहली ही बेटी को जन्‍म दिया था. शेख माहरा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

इंस्टा पोस्ट में लिखा… 

शहजादी शेख माहरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘डियर हसबैंड, चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूँ. अपना ख्याल रखना. आपकी पूर्व पत्नी.’ माहरा के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सबको हैरान कर दिया है.

बीते साल 27 मई को हुआ था निकाह 

बता दें कि शेख माहरा का बीते साल 27 मई को शेख माना बिन से निकाह हुआ था. निकाह के पांच महीने बाद उन्होंने अपने प्रेग्‍नेंसी की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था कि सिर्फ हम तीन.  12 महीने बाद माहरा ने बेटी को जन्म दिया. इस दौरान उन्‍होंने बच्चे को जन्म देने के अपने सबसे यादगार अनुभव के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी. वहीं इस घटना से कुछ सप्‍ताह पहले ही उन्होंने बेटी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सिर्फ हम दो. शेख माहरा ने अपनी बेटी का नाम हिंद रखा है.

बता दें कि शेख माहरा संयुक्त अरब अमीरात के पीएम और दुबई किंग की बेटी हैं. वह यूएई में महिला सशक्तिकरण और स्थानीय डिजाइनरों की समर्थक हैं. उनके पास ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंध में डिग्री है.

ये भी पढ़ें :- Violence in Bangladesh: बांग्लादेश में बवाल! आरक्षण को लेकर भड़की हिंसा, बसों में लगाई आग, कई लोगों की मौत

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This