Taiwan Earthquake: आज बुधवार सुबह ताइवान के पूर्वी तटों पर जोरदार भूकंप आया है. भूकंप के झटकों से ताइवान में कई बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं. पूरा शहर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है. फिलहाल बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. वहीं, अब यहां सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.
#WATCH ताइवान के पास समुद्र में 7.5 की प्रारंभिक तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद जापान ने ओकिनावा के दक्षिणी प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के लिए निकासी सलाह जारी की है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट के बड़े… pic.twitter.com/wrturbjvbu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
दरअसल, ताइवान में बुधवार की सुबह एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरा द्वीप हिल गया. रिक्टर स्केल पर ताइवन में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक, ताइवान में आया भूकंप इतना जबरदस्त था कि झटके शंघाई तक महसूस किए गए. चीनी मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके चीन के फुझू, शियामेन, झुआनझू और निंगडे में भी महसूस किए गए.
#WATCH ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया।
(सोर्स: रॉयटर्स) pic.twitter.com/TI15K8sQEd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
सुनामी का अलर्ट
मौसम विभाग ने जापान और ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है. जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.
एक की मौत, 50 घायल
आज यानी बुधवार को आए भूकंप के बाद ताइवान के अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया है कि द्वीप के पूर्वी तट पर आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हो गए हैं. शक्तिशाली भूकंप के चलते ताइवान में इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. भूकंप के केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिएन शहर में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे लोग फंसे हुए हैं.