Caribbean sea Earthquake: संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, शनिवार की शाम को केमैन आइलैंड के दक्षिण-पश्चिम में कैरेबियन सागर में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 6:23 बजे दर्ज किया गया. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई, जो भूकंपों के लिए सामान्य मानी जाती है. इसका केंद्र जॉर्ज टाउन, केमैन आइलैंड से लगभग 130 मील (209 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में स्थित था.
8.0 magnitude earthquake struck the Caribbean Sea, resulting in TSUNAMI alerts
U.S. territories such as Puerto Rico and the U.S. Virgin Islands will be impacted. pic.twitter.com/OEyEdEaoYj
— DramaAlert (@DramaAlert) February 9, 2025