Earthquake in Chile: चिली के एंटोफगास्टा में गुरुवार को रात करीब 09:51 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एंटोफगास्टा में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र एंटोफगास्टा शहर से 265 किलोमीटर पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अभी तक सुनामी चेतावनी जारी नहीं की गई है. वहीं, भूकंप की वजह से अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है. बता दें, चिली दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप-प्रवण देशों में से एक है. यह प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. इस क्षेत्र में भूकंप के झटके समय-समय महसूस किए जाते हैं.
यह भी पढ़े: Jammu-Kashmir: आवासीय क्वार्टर की छत पर मिला ग्रेनेड, सर्च ऑपरेशन जारी