Earthquake: भूकंप के तेज झटके से डोली दक्षिण कोरिया की धरती, दहशत में स्थानिय नागरिक

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake: दक्षिण कोरिया में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके दक्षिण-पश्चिमी काउंटी बुआन के निकटवर्ती क्षेत्रों महसूस किए गए हैं, जिसके बारे में जानकारी देते हुए मौसम एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गई. एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप 2024 में दक्षिण कोरिया में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप था. गनीमत ये रही कि इस भूकंप के बाद इलाके में किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है.

एक घर की टूटी दिवार

वहीं, उत्तरी जिओला प्रांत में अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी जो हे-जिन ने बताया कि अधिकारियों को भूकंप के बाद वहां के स्‍थानिय निवासियों से करीब 80 कॉल प्राप्त हुईं जिनमें उन्होंने भूकंप आने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि भूकंप के चलते बुआन में एक घर की दीवार टूटने की खबर सामने आई है.

क्‍यों आता है भूकंप

दरअसल, वैज्ञानिको के अनुसार पृथ्‍वी टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है. इसके नीचे तरल पदार्थ का लावा है. ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं जिससे कई बार ये आपस में टकरा जाती है. इनके बार बार टकराने से प्‍लेटों के कोने मुड़ जाते है. वहीं, ज्‍यादा प्रभाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं. ऐसे में नीचे स्थिति ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजने लगती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

Earthquake: यह भी जानें 

आपको बता दें कि भूकंप की तीव्रता के अनुसार उसे अलग अलग कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें 2.5 से 5.4 तीव्रता वाले भूकंप माइनर कैटेगरी, 5.5 से 6 तीव्रता वाले भूकंप को हल्का खतरनाक भूकंप माना जाता है, इसमें मामूली नुकसान होने की संभावना रहती है. वहीं, 6 से 7 तीव्रता  के भूकंप को काफी खतरनाक माना जाता है, इस तीव्रता के भूकंप आने से नुकसान होने की संभावना भी बढ़ जाती है, साथ ही इमारतों में दरार या उनके गिरने की आशंका रहती है.

यह भी पढ़ें:-India Maldives Relations: भारत से लौटते ही बदले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के सुर, दोनों देशों के संबंध को लेकर दिया बड़ा बयान

 

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This