Earthquake in vanuatu: दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुआतु के तट पर मंगलवार भंयकर भूकंप आया, जिसकी रियेक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता मापी गई. वहीं, अमेरिका के भूर्गभ सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र वानुआतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में, 57 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
मंगलवार को आए इस भूकंप के वजह से वानुआतु में संचार सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई है. सरकारी वेबसाइटें ठप हो गईं, इसके अलावा, पुलिस समेत अन्य सार्वजनिक एजेंसियों के फोन नंबर भी काम नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते फिलहाल इस भूकंप से हुए नुकसानों का सटिक पता नहीं लगाया जा सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह भूकंप वानुआतु के लिए एक बड़ी प्राकृतिक आपदा साबित हो सकता है.
भूकंप से इमारतों की टूटी खिड़कियां
हालांकि इस भूकंप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें, कारों को एक गैराज में हिलते हुए देखा गया. वहीं, कुछ अन्य तस्वीरों में कई राजनयिक मिशनों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ इमारतों की खिड़कियां टूटी हैं और कुछ हिस्से गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.
CCTV footage of 7.4 Earthquake in Port Vila, Vanuatu
December 17, 2024 #earthquake #Vanuatu #terremoto #sismo pic.twitter.com/0MJWyhepga— Disasters Daily (@DisastersAndI) December 17, 2024
सुनामी की चेतावनी
इस दौरान USGS ने वानुआतु के कुछ तटीय इलाकों के लिए सुनामी की भी चेतावनी जारी की. उनका कहना है कि इस दौरान लहरें ज्वार के स्तर से 0.3 मीटर से 1 मीटर (1 से 3 फीट) तक ऊंची होने की आशंका है. साथ ही पापुआ न्यू गिनी, फिजी और सोलोमन द्वीप समूह जैसे देशों के लिए भी 0.3 मीटर से कम की सुनामी लहरों के आने की उम्मीद जाताई, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने इस चेतावनी को वापस भी ले लिया है.
राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई
वहीं, भूकंप के बाद संचार सेवाएं बाधित होने से राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि वो लगातार वानुआतु की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं, वानुआतु के तट पर आए इस भूकंप से पड़ोसी देश न्यूजीलैंड भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
इसे भी पढें:-अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड पहुंची अक्षरधाम मंदिर, शेयर की तस्वीरें