Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए है. बुधवार, 17 जुलाई को अए तेज भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई. इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 रही. भूकंप इंडोनेशिया के बितुंग से 109 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया.
भारतीय समयानुसार इंडोनेशिया में आज सुबह 5 बजकर 09 मिनट पर भूकंप से धरती थर्राई. आज आए तेज भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही. इस भूकंप का झटका प्रभावित क्षेत्र के अलावा आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया. भूकंप आते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए. हालांकि इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है
चिंताजनक है भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. आए दिन कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए ही जा रहे हैं. कुछ देश ऐसे भी हैं जहां अक्सर ही भूकंप आते हैं और इन देशों में इंडोनेशिया का भी नाम है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई बार ऐसे भूंकप आए हैं जिनसे भारी तबाही मची है. हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, लेकिन भूकंप के मामलों में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें :- International News: लीबिया में जमीन के भीतर से निकलने लगी लाशें ही लाशें, 24 अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप