साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.4 मापी गई तीव्रता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

South Sandwich Islands: साउथ सैंडविच अइलैंड्स (South Sandwich Islands) में आज 5 अगस्त को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की है. भारतीय समयानुसार, साउथ सैं‍डविच आइलैंड्स में भूकंप के झटके आज सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर महसूस किए गए. साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आए इस भूकंप की गहराई 111.1 किमी रही. मिली जानकारी के अनसुार, साउथ सैंडविच आइलैंड्स पर आए इस भूकंप से किसी तरह के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में हो रहा इजाफा

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में बढ़ोत्‍तरी हो रही है. पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप आएं हैं,  जिनसे भारी तबाही मचाई है. पिछले साल तुर्की, सीरिया, अफगानिस्तान, मोरक्को, नेपाल, मोरक्को और चीन में आए भूकंप ने भी भारी तबाही मचाई थी. वहीं इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई. पापुआ न्यू गिनी में 24 मार्च को आए भूकंप से भी बहुत नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें :- नहीं रहे इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प, 55 की उम्र में छोड़ी दुनिया

More Articles Like This

Exit mobile version