Iran President Death: अब कौन संभालेगा ईरान की कमान? जानिए क्या कहता है यहां का संविधान

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran President Death: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के का हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश हो गया. जिसके बाद ईरानी बचाव दल रेड क्रिसेंट घंटों की मेहनत के बाद हेलिकॉप्टर क्रैश वाली जगह पर पहुंचा. दुर्घटना स्थल पर बचाव दल ने राष्ट्रपति रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन सहित कुल 9 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

ईरान के वरिष्ठ नेताओं ने वर्तमान स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई है. अब सवाल यह है कि ईरान में अचानक हुए इस हादसे के बाद यहां की सत्ता का कमान कौन संभालेगा? आइए जानते हैं क्या कहता है ईरान का संविधान…

जानिए कौन बन सकता है राष्ट्रपति?

ईरानी संविधान के मुताबिक, यदि किसी कारणवश सिटिंग राष्ट्रपति की अचानक मौत हो जाती है, तो ईरानी संविधान के आर्टिकल 131 के तहत प्रथम उपराष्ट्रपति को अधिकतम 50 दिनों के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. हालांकि, इसके लिए ईरान सर्वोच्च नेता यानी आयतुल्ला खामनेई की मंजूरी लेनी जरूरी होगी. अगर ऐसा होता है ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को अब राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.

बता दें कि इब्राहिम रईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे और अब अगला राष्ट्रपति चुनाव 2025 में होने थे. हालांकि, अब उनकी मौत के बाद जल्द ही वहां दोबारा से चुनाव कराए जाएंगे. ईरानी संविधान के मुताबिक, 50 दिनों के भीतर ईरान नए राष्ट्रपति चुनाव का आयोजन कराएगा. तब तक के लिए ईरान के उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर देजफुली को ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. मोहम्मद मोखबर संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख के साथ तीन सदस्यीय परिषद का हिस्सा होंगे.

कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

ज्ञात हो कि ईरान में प्रथम उपराष्ट्रपति का पद निर्वाचित नहीं, बल्कि एक नियुक्त पद है. इसके लिए यहां किसी तरङ के चुनाव नहीं होते हैं. बल्कि यहां उपराष्ट्रपति की नियुक्ति खुद राष्ट्रपति करता है. रईसी के राष्ट्रपति बनने के साथ ही अगस्त 2021 में मोखबर को प्रथम उपराष्ट्रपति नियुक्त किया था. ईरानी उपराष्ट्रपति ज्यादातर कैबिनेट सदस्यों के रूप में काम करते हैं. हालांकि, 1989 में प्रधानमंत्री का पद समाप्त होने के बाद प्रथम उपराष्ट्रपति को उनकी कुछ शक्तियां दे दी गई थी.

कौन हैं उपराष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर?

ईरानी उपराष्ट्रपति शक्तियों को लेकर हुए संविधान में संशोधन के बाद से मोखबर प्रथम उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाले सातवें व्यक्ति हैं. उपराष्ट्रपति पद पर नियुक्ति से पहले मोखबर ने 14 वर्षों तक ईरान के सेताड के प्रमुख के रूप में कार्य किया है. जो ईरान का एक ताकतवर आर्थिक समूह माना जाता है. यह समूह ज्यादातर धर्म-कर्म से जुड़े काम करता है. मोखबर को रईसी की तरह ही सर्वोच्च नेता अली खामेनेई का करीबी माना जाता है. इसी वजह से इनके राष्ट्रपति पद संभालने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This