International News: गंभीर ऊर्जा संकट से जूझ रहा इक्वाडोर, राजधानी में हुआ ब्लैकआउट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: पिछले दिनों इक्वाडोर में भारी बारिश और तबाही का मंजर देखने को मिला था. अब इक्वाडोर ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इक्वाडोर अपनी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए जलविद्युत संयंत्रों पर बहुत अधिक निर्भर है. इस समय इक्वाडोर में ब्लैकआउट हो गया है, जिस कारण 18 मिलियन से अधिक लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. देश के हर कोने में हालात कमोबेश एक ही हैं.

ऊर्जा की किल्लतों को लेकर लोकनिर्माण मंत्री रॉबर्टो लुके ने कहा कि ट्रांसमिशन लाइन टूटने की वजह से बिजली संकट पैदा हुआ है. बुधवार को देश में हालात यह रहे कि दोपहर के समय राजधानी क्विटो में सबवे सिस्टम ठप हो गया और ट्रैफिक लाइटों ने काम करना बंद कर दिया.

हालात बिगड़े

देश में ब्लैक आउट के तुरंत बाद लोकनिर्माण मंत्री रॉबर्टो लुके ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ट्रांसमिशन लाइन में खराबी है, इसलिए पूरे देश में बिजली नहीं है.” वहीं, क्विटो के मेयर पाबेल मुनोज़ ने एक्स पर कहा, कि यह घटना बड़ी रही होगी, क्योंकि इससे मेट्रो की बिजली भी चली गई, जिसका अपना अलग सिस्टम है. स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ क्षेत्रों में पीने का पानी नहीं पहुंचा जिससे हालात बिगड़ गए

गंभीर ऊर्जा संकट से जूझ रहा देश

दरअसल, इस समय इक्वाडोर गंभीर ऊर्जा संकट से गुजर रहा है. इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर सरकार ने लोगों से ऊर्जा की खपत को कम करने की अपील की है. इक्वाडोर में बिजली की कमी के कारण जनजीवन काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. बता दें कि देश की अधिकांश ऊर्जा पड़ोसी कोलंबिया से आती है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण चीन में भारी बारिश और भूस्खलन से हालात खराब, 9 की मौत; लाखों घरों की बिजली गुल

Latest News

पाकिस्तान और तुर्की के बीच बढ़ रही नजदीकियां, तोप-गोला बारूद देकर पाक सेना को मजबूत करेंगे एर्दोगान

Pakistan-Turkiye Relations: पाकिस्तान के प्रति तुर्की की राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगान का लगाव अब खुलकर सामने आ रहा है,...

More Articles Like This