Eid 2025: ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार होता है, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. रमजान के पवित्र महीने में रोजे रखे जाते हैं. इस दौरान लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और अन्न-जल का सेवन नहीं करते. रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि इस त्योहार की तारीख चांद के दिखाई देने पर निर्भर करती है.
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, रमजान के बाद शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. वहीं, चांद दिखने की स्थिति के आधार पर ही ईद की तिथि तय की जाती है. ऐसे में यदि इस बार 30 मार्च 2025 की रात चांद दिखाई देता है, तो ईद 31 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी. वहीं, अगर चांद 31 मार्च 2025 को नजर आता है, तो ईद 1 अप्रैल 2025, मंगलवार को मनाई जाएगी. यही वजह है कि चांद दिखने से पहले इसकी सटीक तिथि बता पाना मुश्किल होता है.
दुनिया भर में शुरू हुई तैयारी
ईद-उल-फितर को लेकर सऊदी अरब, यूएई, कतर और कुवैत सहित मध्य पूर्व के देश साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों ने 29 मार्च को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि इस दिन इन देशों में ईद का चांद दिख सकता है. ऐसे में यदि इन देशों में 29 मार्च को चांद दिखता है, तो यहां 30 मार्च को ईद मनाई जाएगी.
ईद-उल-फ़ितर की छुट्टियां
वहीं, दुनियाभर की विभिन्न सरकारों ने ईद-उल-फितर के अवसर पर विशेष छुट्टियों की घोषणा की है, जिससे लोग अपने परिवारों के साथ मिलकर इस पावन त्योहार का आनंद उठा सकें. वहीं, सऊदी अरब ने 30 मार्च से 2 अप्रैल तक चार दिनों की आधिकारिक छुट्टी घोषित की है. इसके बाद 3 अप्रैल से कामकाज फिर शुरू होगा. वहीं, अगर इसे शुक्रवार-शनिवार के साप्ताहिक अवकाश से जोड़ दिया जाए, तो निजी क्षेत्र के कर्मचारी कुल छह दिनों की छुट्टी का लाभ उठा सकते हैं.
इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शव्वाल 1 से 3 तक तीन दिनों की छुट्टी की पुष्टि की है. यदि रमजान 30 दिनों तक चलता है, तो एक अतिरिक्त अवकाश भी दिया जाएगा. जबकि कुवैत ने लचीली छुट्टियों की व्यवस्था की है-यदि ईद 30 मार्च को पड़ती है, तो तीन दिन की छुट्टी होगी, जबकि यदि ईद 31 मार्च को मनाई जाती है, तो कुल नौ दिन की छुट्टी मिलेगी. जबकि कतर और बहरीन समेत अन्य खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों ने भी 3-6 दिनों तक की छुट्टियों की घोषणा की है.
इसे भी पढें:-Balochistan की इस लड़की ने हिला दिया पूरा पाकिस्तान, शहबाज सरकार ने मारने के लिए लगा दी पूरी सेना