Elon Musk: अमेरिका में टेस्ला के सीईओं एलन मस्क पर संघीय मुकदमा दर्ज कर उनके नए सरकारी दक्ष्ता विभाग या DOGE के प्रमुख के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी है. अरबपति मस्क पर यह मुकदमा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के दो गवर्नरों समेत चौदह अमेरिकी राज्यों ने दायर किया है.
इस दौरान न्यू मैक्सिको के नेतृत्व में राज्यों ने एलन मस्क के नियुक्ति पर भी सवाल उठाए हैं, उन्होंने तर्क दिया है कि उनकी DOGE प्रमुख के रूप में उनके अधिकार संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का उल्लंघन हैं.
याचिका में कही गई ये बात
रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को वाशिंगटन डीसी की एक संघीय अदालत में दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि “मस्क की सरकार को उसके कर्मचारियों से वंचित करने और पूरे विभागों को खत्म करने की असीमित और अनियंत्रित शक्ति इस देश के लिए खतरा है.लोकतंत्र के लिए इससे बड़ा कोई खतरा नहीं है कि राज्य की सत्ता एक अनिर्वाचित व्यक्ति के हाथों में आ जाए.”
इसके साथ ही कोर्ट में दायर याचिका में ये भी कहा कि “संविधान के नियुक्ति खंड में कहा गया है कि मस्क जैसे महत्वपूर्ण और व्यापक प्राधिकार वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से नामित किया जाना चाहिए और सीनेट द्वारा उसकी पुष्टि की जानी चाहिए.”
मस्क के खिलाफ इन राज्यों ने दर्ज कराया मुकदमा
एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने वाले राज्यों में न्यू मैक्सिको के अलावा एरिजोना, कैलिफोर्निया, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, मिनेसोटा, नेवादा, ओरेगन, रोड आइलैंड, वर्मोंट और वाशिंगटन के साथ नेवादा और वर्मोंट के रिपब्लिकन गवर्नर भी शामिल है.
ट्रंप और मस्क ने इस बात पर दिया जोर
बता दें कि मस्क के खिलाफ DOGE प्रमुख के रूप में उनके पद को चुनौती देने वाला दूसरा मुकदमा है. हालांकि इस बार मस्क और ट्रंप दोनो ने ही इस बात पर जोर दिया है कि DOGE सिर्फ एजेंसियों के भीतर बड़े पैमाने पर सरकारी बर्बादी और संभावित रूप से आपराधिक भ्रष्टाचार को खत्म कर रहा है.
इसे भी पढें:-New Delhi Railway Station Stampede: NDRS भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत इन नेताओं ने जताया दुख