एलन मस्क ने लिया डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू, जानिए गोलीबारी को लेकर क्या बोले US के पूर्व राष्ट्रपति

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump Interview: अरबपति और टेस्ला व एक्स के सीईओ एलन मस्क ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक इंटरव्यू लिया. इस दौरान उऩ्होंने हाल ही में हुए हत्या के प्रयास के बारे में खुलकर बात की. एक्स के सीईओ एलन मस्क और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू 10 लाख लोगों ने लाइव देखा. आइए जानते हैं एलन मस्क ने ट्रंप से क्या-क्या सवाल किया और वो उसका क्या जवाब दिए…?

गोलीबारी को लेकर क्या बोले ट्रंप…?

इंटरव्यू के दौरान जब एक्स के मालिक ने पूछा, “आपके लिए गोलीबारी कैसी रही? जिसका जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि गोलीबारी “सुखद नहीं थी और यह बहुत कड़ी चोट थी. यह एक जोरदार झटका था. ट्रंप ने कहा कि जब कान में कुछ लगा तो मैं तुरंत समझ गया था कि यह गोली है. ट्रंप ने आगे कहा कि जिस क्षण गोली लगी और नीचे गिरे तो उनके दिमाग में एकमात्र सवाल था “कितने लोग मारे गए? क्योंकि हमारे पास वहां भारी भीड़ थी. इसलिए मैंने कहा, ‘कितने लोग मारे गए हैं? क्योंकि मुझे पता था कि अन्य गोलियां भी चल रही हैं.

मस्क ने किया ट्रंप का समर्थन

एलन मस्क जिसने पहले डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन किया था अब उसने अपना समर्थन ट्रंप को दे दिया है. एलन मस्क ने ट्रंप के अभियान का समर्थन करने के लिए एक सुपर पीएसी भी शुरू किया है. एलन मस्क का समर्थन मिलते ही ट्रंप ने अपना रुख बदल दिया है. इस साक्षात्कार ने ट्रंप को अपने पारंपरिक आधार से परे व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का अवसर प्रदान किया.

जानिए मस्क ने क्यों किया ट्रंप का समर्थन

मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव का समर्थन इसलिए किया है क्योंकि पिछले महीने पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास के दौरान ट्रंप ने मुट्ठी बांधते हुए जो जोश दिखाया वह काबिलेतारीफ है. ट्रंप ने कहा था कि हम लड़ेंगे. पीछे नहीं हटेंगे.

40 मिनट देरी से शुरू हुआ इंटरव्यू

बताते चले कि मस्क ने ट्रंप के साथ X पर लाइव स्ट्रीम बातचीत सोमवार को रात 8:42 बजे शुरू की, क्योंकि तकनीकी गड़बड़ी के कारण इसमें देरी हुई. पहले यह कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होने वाला था. मस्क ने कहा कि बातचीत में देरी एक साइबर हमले के कारण हुई. मस्क ने इस देरी के लिए डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (DDoS) हमले को जिम्मेदार ठहराया, हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है. 40 मिनट देरी से शुरू हुई इस बातचीत को दस लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइव देखा.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This