Elon Musk Job Offer: एलन मस्क की कंपनी में शानदार जॉब ऑफर, सिर्फ चलकर हर घंटे कमाएं हजारों रुपये

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Job Offer: दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स और टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क ने शानदार जॉब ऑफर का नोटिफिकेशन जारी किया है. मस्‍क की कंपनी में जॉब की इच्‍छा रखने वालों को हर दिन 7 घंटे काम करने पर 28 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस जॉब की सबसे खास बात यह है कि ऑफिस में बैठकर काम नहीं करना है, बल्कि वॉक करते हुए काम करना है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

पैदल चलकर कमाएं पैसा

मस्क की कंपनी टेस्ला के जॉब ऑफर के नोटिफिकेशन के तहत, रोजाना पैदल चलने वाले व्यक्ति को 28 हजार रुपये मिलेंगे. कंपनी हर दिन 7 घंटे चलने वाले को 48 डॉलर यानी करीब 4000 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से सैलरी देगी. बता दें कि टेस्ला अच्छी सैलरी के साथ ही अपने कर्मचारियों को मेडिकल, डेंटल, विजन फैसिलिटी और रिटायरमेंट बेनिफिट भी देगी. बस इसके लिए दिनभर में 7 घंटे चलना होगा. यह जॉब अमेरिका के लिए है.

रोबोट को देनी होगी ट्रेनिंग

टेस्ला कंपनी इन दिनों ह्म्यूमनॉयड रोबोट्स पर काम कर रही है. वह इन रोबोट्स को मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी के माध्‍यम से ट्रेनिंग देने की तैयारी में है. इसीलिए इस कंपनी में रोजाना सात घंटे चलने वाले व्यक्ति को जॉब पर रखने के लिए ऑफर किया गया है. इन लोगों की कार्यशैली से टेस्ला में रोबोट को प्रशिक्षित किया जाएगा. रोबोटिक्स और AI के क्षेत्र में काम करने के वालों के लिए यह बेहतरीन मौका है.

एलन मस्क की नौकरी में क्या करना होगा?

मस्‍क की टेस्ला कंपनी ने डेटा कलेक्शन ऑपरेटर नाम से एक जॉब वैकेंसी निकाली है. इस अजब-गजब नौकरी के दौरान आदमी को एक मोशन कैप्चर सूट और वर्चुअल रिअलिटी हेडसेट (VR) पहनकर 7 घंटे पैदल चलना होगा. टेस्ला के इस वर्क प्रोफाइल में डेटा जुटाना, उसे एनालाइज करना और फिर उसकी रिपोर्ट लिखना शामिल है. इस नौकरी के लिए व्यक्ति को इन सभी चीजों में पारंगत होना जरूरी है.

नौकरी के लिए योग्यता

इस अजब-गजब नौकरी के लिए टेस्ला ने कुछ शर्तें भी तय की हैं. आवेदनकर्ता की हाइट 5’7” से 5’11” तक होनी चाहिए. साथ ही उसे वीआर चलाना आता हो और वह 30 पाउंड यानी 13.60 किग्रा का वजन भी उठा सकता हो. इस काम के लिए योग्यता और स्किल्स के बेस पर 25.25 डॉलर से लेकर 48 डॉलर प्रति घंटे तक सैलरी मिलेगी. यह प्रति घंटे के हिसाब से लगभग 2120 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये के बीच बनेगा.

ये भी पढ़ें :- Sunita Williams: नासा का बड़ा अपडेट, सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी की तारीख तय

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This