Elon Musk ने की भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ, अमेरिकी प्रणाली पर कसा तंज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हमारे देश की चुनाव प्रणाली पर दुनिया की नजर रहती है. हमारे देश में ईवीएम की वजह से जिस स्पीड से मतदान और काउंटिंग होती है, उसे देखकर विकसित देश भी हैरान हैं. बता दें, हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव हुआ था. चुनाव परिणाम सामने आने में कई दिन लग गए थे. वहीं, अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है.

एलन मस्क ने की भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ की है. इसके साथ ही अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर तंज कसा है. मस्‍क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है.”

एक अन्य यूजर ने भी भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की बात कही और इस बात पर निराशा जाहिर की कि अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है. जबकि, चुनाव हुए दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है. इस पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने ‘दुखद’ बताया.

Latest News

World Health Day: 2023 में वैश्विक स्तर पर हर 2 मिनट में एक महिला की गर्भावस्था और प्रसव के कारण हुई मौत: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन (United Nations and World Health Organization) की ओर से सोमवार को विश्व स्वास्थ्य...

More Articles Like This

Exit mobile version