Elon Musk: अमेरिका के फेडरल जज ने सबसे बड़े उद्योगपति और टेस्ला को सीईओ एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है. दअरसल, अमेरिकी कोर्ट ने एक प्रारंभिक निषेधाज्ञा जारी की है, जिससे अरबपति एलन मस्क के सहयोगियों पर सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के कंप्यूटर सिस्टम में रखे गए लाखों अमेरिकियों की निजी जानकारी तक पहुंचने पर रोक लग जाएगी.
इस मामले में जानकारी देते हुए मैरीलैंड के यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एलेन हॉलैंडर ने कहा कि मस्क का सरकारी दक्षता विभाग धोखाधड़ी को जड़ से खत्म करने के अपने घोषित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एसएसए के डेटा तक अभूतपूर्व, निर्बाध पहुंच की आवश्यकता को दिखाने में विफल रहा है.
SSA डेटा तक पहुंच पर प्रतिबंधित DOGE
वहीं, इससे पहले भी मस्क के खिलाफ अमेरिकी अदालत ने कुछ ऐसा ही फैसला सुनाया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलैंडर ने पिछले महीने एक अस्थायी प्रतिबंध आदेश जारी किया था, जिसके तहत DOGE की SSA डेटा तक पहुंच को प्रतिबंधित किया गया था, जो गुरुवार को समाप्त होने वाला है.
निषेधाज्ञा इन लोगों की जीत
प्रारंभिक निषेधाज्ञा मामले के निपटारे तक प्रतिबंधों को लंबे समय तक के लिए मजबूत करती है. ऐसे में यह निषेधाज्ञा उन दो श्रमिक यूनियनों और एक वकालत समूह के लिए जीत है, जिन्होंने फरवरी में एसएसए, मस्क, डीओजीई और अन्य पर मुकदमा दायर किया था. इस इस दौरान डीओजीई सदस्यों को एजेंसी के कुछ सबसे संवेदनशील डेटा सिस्टम तक पहुंचने से रोकने की मांग की गई थी.
क्यों पड़ी निषेधाज्ञा की आवश्यकता
इस दौरान हॉलैंडर ने कहा कि अस मामले में मुकदमा दायर करने वाले वादी अपने दावे में सफल हो सकते हैं कि डीओजीई के कर्मचारियों ने डेटा तक पहुंचने के अपने अब तक के विभिन्न प्रयासों में गोपनीयता कानूनों का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही अमेरिकियों को अपूरणीय क्षति से बचाने के लिए निषेधाज्ञा की आवश्यकता थी.
SSA में कोई बदलाव नहीं कर सकता DOGE
वहीं, इस मामले को लेकर अमेरिकी कोर्ट के जज का कहना है कि 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद डीओजीई ने जितने भी गैर-अनाम डेटा सुरक्षित रखे हैं, उन्हें तुरंत मिटाना होगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि DOGE सामाजिक सुरक्षा प्रशासन (SSA) में कोई बदलाव नहीं कर सकता है और DOGE को SSA में डाले गए सारे कोड और सॉफ्टवेयर भी हटाने होंगे.
इसे भी पढें:-अमेरिका-चीन के बीच समाप्त होगा ट्रेड वार, घटेंगे सोने के दाम; अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान