कनाडा में आम चुनाव के बाद क्या होगा ट्रूडो का सियासी भविष्य? एलन मस्क ने कर दी भविष्यवाणी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि कनाड़ा में अक्टूबर 2025 में होने वाले आम चुनावों या उससे पहले ही जस्टिन ट्रूडो की सत्ता चली जाएगी. मस्‍क के इस भविष्‍यवाणी के बाद कनाडा में सियासी पारा चढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

आगामी चुनावों में हो जाएगी विदाई

दरअसल एलन मस्‍क ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कनाडा में होने वाले आगामी चुनाव में ट्रूडो की विदाई हो जाएगी. बता दें कि मस्‍क ने एस पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की, जिसमें कहा गया था कि जर्मनी की समाजवादी सरकार गिर गई है और जल्द चुनाव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

ऐसे में पोस्‍ट कर मस्‍क ने कहा कि ‘ओलाफ मूर्ख हैं.’ उनके पोस्‍ट के जवाब में एक रॉबर्ट रॉनिंग नाम के शख्स ने लिखा कि ‘हम ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद चाहते हैं.’ इसके जवाब में मस्क ने लिखा कि आगामी चुनावों में ट्रूडो की विदाई हो जाएगी.

जर्मनी की सियासत में मची है हलचल

बता दें कि जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री क्रिस्टियन लिंडनर को बर्खास्त कर दिया है. उनका यह ऐलान सत्तारूढ़ त्रिदलीय गठबंधन टूटने का संकेत है जिसे लिंडनर की पार्टी का समर्थन प्राप्त है.

दरअसल, देश के बीमारू अर्थव्यवस्था में नई जान डालने के तरीकों पर कई हफ्तों तक गठबंधन सहयोगियों के बीच चले विवाद के बाद शोल्ज ने इस कदम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वो जनवरी 2025 में विश्‍वास मत का प्रस्‍ताव रखेंगे. बता दें कि जर्मनी में आम चुनाव सितंबर 2025 में होना हैं, लेकिन शोल्ज के इस कदम से मध्यावधि चुनाव की संभावना बढ़ गई है.

इसे भी पढें:-ट्रंप को वोट देने वाले पुरुषों से न शादी न प्यार…, अमेरिका में युवतियों का अजीबोगरीब प्रतिकार

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This

Exit mobile version