एआई पर ट्रंप के फैसले से एलन मस्क को लगा झटका, OpenAI के सीईओ ऑल्टमैन से हो गई झड़प

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk Vs Altman: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दोरान उनके समर्थन में अरबपति एलन मस्क ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन अब उन्‍हें ट्रंप से ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल, ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI ने अमेरिका में अगले 4 वर्षों में Oracle और SoftBank के साथ मिलकर 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है.

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ChatGPT के निर्माता OpenAI के बीच Oracle और SoftBank के साथ नई साझेदारी के माध्यम से 500 बिलियन डॉलर तक के संयुक्त उद्यम निवेश की सराहना की है. ऐसे में OpenAI को इतनी बड़ी बिजनेस डील मिलने से एलन मस्क भड़के हुए है, उनका कहना है कि OpenAI के पास इतने पैसे नहीं है कि वो इतना बड़ा निवेश कर सके, जिसके बाद दोनों अरबपतियों के बीच भंयकर झड़प शुरू हो गई है.

एआई के क्षेत्र में 500 अरब डॉलर की स्टारगेट परियोजना

दोनों अरबपतियों के बीच शुरू हुआ ये झगड़ा अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके रिश्तों और प्रभावों का भी फैसला करेगा. OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एआई के क्षेत्र में 500 अरब डॉलर की स्टारगेट परियोजना का ऐलान किया है. दरअसल, स्‍टारगेट की नई इकाई पहले से ही तेजी से विकसित हो रही एआई तकनीक के आगे विकास के लिए आवश्यक डेटा सेंटर और बिजली उत्पादन का निर्माण करना शुरू कर रही है.

ट्रंप ने स्टारगेट परियोजना की कर दी है तारीफ

ऐसे में ट्रंप ने OpenAI के स्टारगेट परियोजना की तारीफ करते हुए इसे अपने नए प्रशासन के तहत “अमेरिका की क्षमता में विश्वास की एक शानदार पहल” घोषित किया, जिसमें 100 अरब डॉलर का प्रारंभिक निजी निवेश होगा, जो फिर बाद में उस राशि से पांच गुना यानी 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इसे लेकर OpenAI की ओर से लाखों नौकरियों के पैदा होने का दावा किया गया है.

एलन मस्क का ऑल्टमैन ने दिया जवाब

हालांकि इसे लेकर मस्‍क ने टिप्‍पणी की है कि वास्‍तव में OpenAI के पास पैसा नहीं है, जिसपर ऑल्टमैन ने जवाब दिया कि मस्‍क गलत दावा कर रहे है. जैसा कि आप निश्चित रूप से जानते हैं कि उनको टेक्सास में पहली साइट पर आने के लिए आमंत्रित किया था जो पहले से ही निर्माणाधीन है. ऐसे में मुझे लगता है कि देश के लिए जो अच्‍छा है वह हमेशा आपके कंपनियों के लिए इष्टतम नहीं होता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप अपनी नई भूमिका में अमेरिका को पहले रखेंगे.”

क्‍या है दोनों अरबपतियों के बीच झगड़े की वजह?

ऑल्टमैन ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिकी ध्वज इमोजी का भी इस्‍तेमाल किया है.  बता दें कि स्टारगेट पर चल रही सार्वजनिक झड़प मस्क और ऑल्टमैन के बीच वर्षों से चल रहे विवाद का हिस्सा है, जो ओपनएआई को चलाने वाले को लेकर बोर्डरूम प्रतिद्वंद्विता से शुरू हुई थी, जिसे दोनों व्यक्तित्वों ने ढूंढने में मदद की थी.

वहीं, OpenAI के शुरुआती निवेशक और बोर्ड सदस्य मस्क ने पिछले साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी पर मुकदमा दायर किया था. इस दौरान आराप लगाया गया था कि उसने एक गैर-लाभकारी अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में अपने संस्थापक उद्देश्यों को धोखा दिया है, जनता की भलाई करने के बजाय मुनाफा कमा रही है.

इसे भी पढें:-‘अमेरिकी सरकार आत्मविश्वास से भरी’, जयशंकर बोले-डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के साथ काम करने का रहा है इतिहास

 

More Articles Like This

Exit mobile version