Elon Musk: दिग्गज बिजनेसमैन एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका दिया है. एलन मस्क ने अब ट्रंप का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही मस्क ट्रंप द्वारा दिए गए अहम पद डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का पद भी छोड़ने जा रहे हैं. एलन मस्क के इस कदम से अमेरिका में हड़कंप मच गया है.
मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
दरअसल एलन मस्क की नीतियों के खिलाफ अमेरिका सहित दुनिया के कई अन्य देशों में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है. लोगों का कहना है कि मस्क की नीतियों से कई एजेंसियां बंद हो गई हैं, जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. मस्क ने यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब वह अमेरिकी घाटे को 1 ट्रिलियन डॉलर तक कम करने का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. बता दें कि एलन मस्क को डॉज के प्रमुख के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप ने नियुक्त किया था. वह अमेरिका में सरकारी खर्चों में कटौती करने के लिए ‘विशेष सरकारी कर्मचारी’ के रूप में 130 दिनों के लिए कार्यरत थे.
मस्क के खिलाफ प्रदर्शन और टेस्ला पर हमले बने वजह
एलन मस्क ने अमेरिका के सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख का पद छोड़ने की घोषणा ऐसे समय में किया है, जब अमेरिका सहित अन्य जगहों पर मस्क की कंपनी टेस्ला और उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. अमेरिका के साथ ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक मस्क के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. शनिवार को कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला की कारों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारी मस्क की पॉलिसी का विरोध करते हुए उनसे इस्तीफा मांग रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मस्क की नीतियों से कई एजेंसियों पर ताले लग गए और इससे लाखों लोगों की नौकरी चली गई है.
मस्क ने डेमोक्रेट्स को लिया निशाने पर
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी पर अमेरिका में अवैध प्रवासियों को आकर्षित करने के लिए आईआरएस रिफंड में धोखाधड़ी भुगतान का आरोप लगाया है. मस्क ने कहा कि इसी के चलते डेमोक्रेट DOGE को रोकना चाहते हैं और वह इसके इतना अधिक खिलाफ हैं. मस्क ने लिखा कि डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर स्थायी एक-पक्षीय बहुमत स्थापित करने के लिए अवैध लोगों को धोखाधड़ी वाले सरकारी भुगतान में सहायता को बढ़ावा दे रही है, जैसा कि उन्होंने कैलिफोर्निया में किया था. जितना अधिक आप इसकी जांच करेंगे, उतना ही अधिक और चौंकाने वाली चीजें खुलकर सामने आएंगी.
ये भी पढ़ें :- सीरिया में नई सरकार के गठन की घोषणा, अल-शरा ने देशवासियों को दिखाए ये सपने