Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने पांच साल के कार्यकाल पूरा करने की कसम खाई है. हाल ही में संसद में मिशेल बर्नियर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद उन्होंने मैंको को अपना इस्तीफा दे दिया बावजूद इसके मैक्रों ने कहा है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, इसके लिए उन्होंने आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री भी नियुक्त करने की बात कही है.
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने राज्य की निरंतरता, संस्थानों के समुचित कामकाज और फ्रांसीसी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी पर भी जोर दिया.
राज्य की निरंतरता मेरी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि आपने मुझे लोकतांत्रिक रूप से जो कार्यकाल सौंपा है, वह पांच वर्ष का है और में इसके पूरे होंने तक इसका पूरी तरह से पालन करूंगा. ऐसे में राज्य की निरंतरता, हमारे संस्थानों का समुचित कामकाज, हमारे देश की स्वतंत्रता और आप सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है.
जल्द चुना जाएगा नया पीएम
मैक्रों ने ये भी कहा कि मैंने शुरू से ही आपके साथ जो हमने साझा किया है, उसे सामाजिक संकटों, कोविड-19 महामारी, युद्ध की वापसी, मुद्रास्फीति और इतने सारे परीक्षणों के जरिए कह रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने की भी कसम खाई है.
उन्होंने कहा कि आज से एक नया युग शुरू होना चाहिए, जहां सभी को फ्रांस के लिए काम करना चाहिए और नए समझौते किए जाने चाहिए, क्योंकि दुनिया आगे बढ़ रही है, यहां बहुत ज्यादा चुनौतियां हैं ऐसे में हमें फ्रांस के लिए महत्वाकांक्षी होना चाहिए. हम विभाजन या निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं कर सकते और यही वजह है कि मैं आने वाले दिनों में एक प्रधानमंत्री नियुक्त करूंगा.
बार्नियर की तारीफ में क्या बोले?
इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के “समर्पण और दृढ़ता” की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे अपना और अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया, और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं देश के लिए उनके द्वारा किए गए काम, समर्पण और दृढ़ता के लिए उनको धन्यवाद देना चाहता हूं.
इसे भी पढें:-US: डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ाई ड्रैगन की टेंशन! पूर्व सीनेटर डेविड पेरड्यू को बनाया चीन का नया राजदूत