Israel Iran War: इजारयल इस समय ईरान के कई शहरों में एक साथ हमला कर रहा है. इजरायली हमले में ईरान की राजधानी तेहरान समेत उसके अन्य शहरों के कई बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में ईरानी सेना के 4 जवानों की भी मौत हो गई है. वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं.
हालांकि, ईरान ने इजरायल के इस हमले को बेहद मामूली और हल्का बताया है. इस बीच ईरान ने कहा कि इजरायल के हमले भले ही हम पर कोई खास असर नहीं डाल पाए हों, लेकिन उनकी इस जुर्रत का बदला जरूर लिया जाएगा. इजरायली हमले के बाद ईरान मिलिट्री के खतरनाक ट्वीट सामने आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैंं इन ट्वीट्स में क्या लिखा गया है.
ईरान मिलिट्री के खतरनाक ट्वीट जानिए
इजरायल इस समय ईरान के कई शहरों में हमले कर रहा है. इस बीच ईरानी मिलिट्री एक के बाद एक खतरनाक ट्वीट कर रही है. ईरानी मिलिट्री के एक ट्वीट में कहा गया कि दुश्मन गरजते हुए, चमकते हुए और बिजली की तरह उछलते हुए दिखाई दिए, लेकिन अपनी सारी दिखावटी बातों के बावजूद, वे युद्ध में कमज़ोर और डरे हुए थे. हालाँकि, हम तब तक अपनी आवाज़ नहीं उठाते जब तक हम कार्रवाई नहीं करते, और हम तब तक बारिश नहीं करते जब तक हम बाढ़ नहीं लाते. इसी के साथ ईरानी मिलिट्री ने एक मिसाइल का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मिसाइल खौफनाक तबाही मचाते दिख रही है.
इजरायल को करारा जवाब देंगे: ईरान
वहीं, एक अलग ट्वीट में ईरानी सेना ने कहा कि हालांकि ईरान की शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणालियों के कारण इज़राइल का ईरान पर रात भर का हमला विफल हो गया, लेकिन ईरान पर हमला करने की कार्रवाई के कारण हम इस आक्रामकता का तबाही मचाने वाला करारा जवाब देंगे.