Erdogan Pakistan visit: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन गुरुवार को पाकिस्तान दौरे के लिए रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पहुंचे, जहां उनका 21 तोपों की सलामी के साथ स्वागत हुआ. इस दौरान खास बात ये रही कि एयरपोर्ट पर एर्दोगन के स्वागत के लिए लगभग पूरी पाकिस्तानी सरकार ही पहुंच गई.
बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, फर्स्ट लेडी आसीफा भुट्टो, उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ, सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद रहे.
Pakistan'da Resmî Karşılama Töreni https://t.co/E1WIPY2y3I
— Recep Tayyip Erdoğan (@RTErdogan) February 13, 2025
रक्षा सहयोग को बढ़ा रहे दोनों देश
बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन चार दिवसीय एशिया दौरे पर थे. वहीं, मलेशिया और इंडोनेशिया के बाद उनका आखिरी पड़ाव पाकिस्तान है, जिसपर भारत की पूरी नजर है. दरअसल, एर्दोगन का पाकिस्तान दौरान ऐसे समय में हो रहा है जब तुर्की और पाकिस्तान रक्षा समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं.
पाकिस्तान और तुर्की के भाषणों में बदलाव
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान ने तुर्की से नेवी के जहाज खरीदने का समझौता किया. इसके साथ ही दोनों देशों ने जनवरी में पूर्वी भूमध्य सागर में नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया था, जो उनके पिछले भाषणों से एक बड़ा को बदलाव दिखाता है.
आपको बता दें कि तुर्की लगातार पाकिस्तान की सेना को मजबूत कर रहा है. तुर्की ने पाकिस्तान को T129 ATAK हेलीकॉप्टर, MILGEM-श्रेणी के कोरवेट और विभिन्न रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति की है.
इसे भी पढें:-America: अमेरिका ने बदला ‘मेक्सिको की खाड़ी’ का नाम, राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने जताई आपत्ति