मेक्सिको में मारा गया यूरोप का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल, जानें कौन था मार्को एब्बन

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Europe Most wanted Criminal Dead in Mexico: यूरोप के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शुमार ड्रग तस्कर की मेक्सिको में हत्‍या कर दी गई है. क्रिमिनल मार्को एब्‍बन की गुरुवार को मेक्सिको सिटी से लगभग 25 किलोमीटर दूर एटिजापन डी जारागोज में गोली मारकर हत्‍या की गई. शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारियों ने मार्को एब्‍बन की पहचान की पुष्टि की है. 32 साल के मार्को एबेन एक बार पहले कथित तौर पर मरने का ढोंग रच चुका था और तब वह बच निकला था.

सात साल की सुनाई गई थी सजा

यूरोप की कानून प्रवर्तन एजेंसी ने यूरोपोल ने एब्‍बन को यूरोप के सबसे वांछित भगोड़ों की लिस्ट में शामिल किया था. मार्को के ऊपर ब्राजील से नीदरलैंड में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप हैं. यूरोपोल की वेबसाइट में बताया गया है कि उसे अक्टूबर 2020 में 7 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई गई थी.

मार्को एब्‍बन ने की थी 400 किग्रा कोकीन की तस्‍करी

यूरोपोल के मुताबिक, साल 2014 और 2015 के बीच मार्को और उसके साथियों ने 400 किग्रा कोकीन की तस्करी की थी. तस्‍करी के लिए अनानास से भरे कंटेनरों का इस्तेमाल हुआ था. एब्‍बन ने गिरफ्तारी से बचने के लिए बीते वर्ष अक्टूबर सिनालोआ कार्टेल के दो गुटों के बीच जल रही गैंगवार के दौरान अपनी मौत का ढोंग रचा था. हालांकि, उस समय उसकी मौत का कोई सबूत नहीं मिला था. एक कथित प्रेमिका ने दावा किया था कि उसने मार्को एब्‍बन का शव देखा है.

सिनालाओ कार्टेल की अंदरूनी संघर्ष में शामिल

सिनालोआ में हिंसा की शुरुआत बीते वर्ष जुलाई के आखिर में हुई थी, जब कार्टेल के को-फाउंडर इस्माइल एल मेयो जाम्बाडा को अमेरिका में अचानक गिरफ्तार कर लिया गया था. इससे गुट के भीतर सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था. स्थानीय मीडिया में एब्‍बन पर एक गुट से संबंध रखने का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें :- होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, SBI ने दी बड़ी राहत

 

Latest News

Donald trump ने बाइडेन युग के सभी अटॉर्नी को बर्खास्त करने का दिया आदेश, क्या इसकी वजह?

Donald trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से सत्‍ता में दोबारा वापसी की है, तब से एक...

More Articles Like This