व्हाइट हाउस की अधिकारी निकली साउथ कोरिया की ‘जासूस’, हुआ चौंकाने वाला खुलासा…

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: अमेरिका की विदेश नीति विशेषज्ञ रहीं सू मी टेरी पर खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप लगा है. सू मी टेरी CIA और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में काम कर चूकी हैं. उनके ऊपर आरोप है कि अपने पद पर रहते हुए उन्होंने दक्षिण कोरिया की सरकार के लिए काम किया और अमेरिका की कई खुफिया जानकारी दक्षिण कोरिया को दी. आरोप यह भी है कि इसके बदले में उन्होंने कई महंगे गिफ्ट लिए. इन गिफ्ट्स में लग्जरी बैग, डिनर और अपनी संस्था के लिए दान शामिल है.

दरअसल, न्यूयॉर्क की एक अदालत ने सू मी टेरी पर जासूसी का आरोप लगाया है. इसी के साथ अब उन पर दक्षिण-कोरिया का विदेशी एजेंट होने के आरोप लगे हैं. विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं.

खुफिया जानकारी के बदले लिया गिफ्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जानकारी साझा करने के एवज में दक्षिण कोरियाई खुफिया अधिकारियों ने टेरी को कथित तौर पर बोट्टेगा वेनेटा और लुई वुइटन हैंडबैग, एक डोल्से एंड गब्बाना कोट, मिशेलिन-स्टार्ड रेस्तरां में डिनर और कोरियाई से जुड़े एक पब्लिक प्रोग्राम के लिए 37 हजार डॉलर से ज्यादा का चंदा भी दिया था. टेरी ने अमेरिका सरकार में नौकरी छोड़ने के बाद साल 2013 में एजेंट के रूप में काम शुरू किया. इस काम में वह करीब 10 सालों तक रहीं.

दावा किया जाता है कि वह अब काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में एक वरिष्ठ फेलो हैं. इसी के साथ वह उत्तर कोरिया सहित पूर्वी एशिया और कोरियाई प्राय द्वीप की विशेषज्ञ भी हैं.

दस्तावेज आए सामने

आपको बता दें कि मंगलवार को न्यूयॉर्क के दक्षिणी ज़िले में केस से संबंधित अदालती दस्तावेज़ सार्वजनिक किए गए. इसके तहत अधिकारियों ने बताया कि टेरी एक दशक से ज्यादा समय तक दक्षिण कोरिया सरकार के लिए काम करती रहीं. उन्होंने दक्षिण कोरिया सरकार के एजेंट के रूप में काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने FARA के तहत पंजीकरण नहीं कराया था.

दरअसल, अमेरिका में एक कानून है, जो विदेशी एजेंट पंजीकरण अधिनियम (FARA) के तौर पर जाना जाता है. इस कानून के तहत अमेरिका में विदेशी संस्थाओं की ओर से वकालत या फिर राजनीतिक तौर पर काम करने वाले लोगों को न्याय विभाग (डीओजे) में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है.

टेरी के वकील ने क्या कहा?

अपने ऊपर लगे आरोपों पर अभी टेरी ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, उनके वकील ली वोलोस्की ने इस मामले में एक बयान दिया है. टेरी के वकील का कहना है कि ये आरोप निराधार हैं और एक स्कॉलर और न्यूज़ ईलेटिक के काम को गलत तरीके से दिखाते हैं. जो अमेरिका के लिए सालों से सेवा कर रही हैं. आरोपों को लेकर टेरी के वकील ने कहा कि उस समय दक्षिण कोरियाई सरकार की कठोर आलोचक थीं, जिस वक्त उनपर ये आरोप लगाया गए हैं कि वह उसकी ओर से काम कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: नेपाल के पीएम ओली की रविवार को अग्निपरीक्षा, हासिल करना होगा विश्वासमत

More Articles Like This

Exit mobile version