Yemen: यमन से विस्फोट की खबर सामने आई है. यहां बुधवार को एक सैन्य हथियार डिपो में धमाका हो गया. विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है. एक सुरक्षा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यमन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ताइज़ में बुधवार को एक हथियार डिपो में ब्लास्ट हो गया. यह एक सैन्य हथियार डिपो था. यह यमन की 22वीं सेना ब्रिगेड के कंट्रोल में था, जो सरकार समर्थक भी है.
अधिकारी ने बताया कि धमाके का असर बहुत तेज़ था, क्योंकि आग की लपटें और धुएं का गुबार आसपास के क्षेत्रों में भी देखा गया. धमाके के वजह से सैन्य हथियार डिपो में रखे गोले आसपास की आवासीय इमारतों में जा गिरे, जिससे उन इमारतों को नुकसान पहुंचा.
दो लोगों की मौत
ताइज़ प्रांत में स्थित सैन्य हथियार डिपो में हुए विस्फोट में 2 लोगों की जान चली गई है. दोनों शख्स धमाके के समय डिपो में ही थे. इस हादसे में 6 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं. जिनको इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस वजह से मरने वालों के आंकड़े में वृद्धि हो सकती है.
मामले की जांच शुरू
ब्लास्ट कैसे हुआ, इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है. धमाके और उसके परिणाम की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई है.
ये भी पढ़ें :- कनाडा ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, अब फंडिंग को लेकर कही ये बड़ी बात