जर्मनी के इस शहर में धमाका, पूरा इलाका सील, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Blast in Germany: जर्मनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोलोन शहर में सोमवार सुबह बड़ा धमाका हुआ. यह घटना रुडोल्फ प्लाट्ज और एहरेंस्ट्रेश के बीच स्थित होहेनजोलर्नरिंग पर हुई. इसके ठीक सामने वैनिटी नाइटक्लब भी मौजूद है. इस हादसे के तुरंत बाद ही पुलिस ने पूरे इलाके को सील का दिया और आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से घटना वाले इलाके से दूर रहने की सलाह दी है. विस्‍फोट कैसे हुआ, अभी तक इसका पता नहीं चला है.

जर्मनी के एक्सप्रेस न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्‍लास्‍ट की यह घटना स्थानीय समयनुसार लगभग 05:50 बजे हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो विस्‍फोट के बाद आग लग गई. हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.

विस्‍फोट में किसे के हताहत होने की खबर नहीं

विस्‍फोट की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, न ही कोई जख्‍मी हुआ है. घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि हमने इलाके को कब्‍जे में ले लिया है और आगे की जांच कर रहें हैं. कोलोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों को अलर्ट जारी की है. पुलिस ने उस इलाके के लोगों को दूसरे रास्ते से होकर जाने और ब्‍लास्‍ट प्रभावित एरिया से दूर रहने की सलाह दी है.

जांच में जुटी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी टीमें और जांच दल मौजूद हैं. जांच टीमें स्थिति का आकलन करने और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं. पुलिस घटना की हर पहलुओं की जांच में जुटी हुई है. सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि आखिर धमाका किस चीज का था और कैसे हुआ.

ये भी पढ़ें :- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पसरा मातम, माइकल जैक्सन के भाई सिंगर टीटो जैक्सन का निधन

 

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version