विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का किया उद्घाटन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

External Affairs Minister Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट में भारत के नए महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्‍होंने नये भारतीय वाणिज्य दूतावास में समुदाय के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कदम भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती और प्रवासी समुदाय के योगदान की सराहना का प्रतीक है.

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ‘‘हमने बेलफास्ट में हमारी ब्रिटेन और यूरोपीय नीतियों के लिए कई मायनों में एक मिलन स्थल देखा. हम देख सकते हैं कि इसकी ब्रिटेन और यूरोपीय तक विशेष पहुंच है.

पहले भारतीय समुदाय की सेवा

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि हमारा फोकस नंबर वन भारतीय समुदाय की सेवा करना है, नंबर दो यहां आर्थिक अवसरों का पता लगाना है और हम देखते हैं कि ये अवसर बढ़ रहे हैं क्योंकि यूके के साथ हमारे संबंध गहरे हो रहे हैं और यह एक तरह से यूके और यूरोपीय संघ के बीच मिलन बिंदु भी है.

मुक्त व्यापार समझौते को जल्‍द पूरा करने की उम्‍मीद

इसके अलावा, तीसरे नबर पर शिक्षा और प्रौद्योगिकी है. हमारे यहां कई आईटी कंपनियां हैं, हमारा एक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय है, क्वींस यूनिवर्सिटी, जिसने भारत में अपनी उपस्थिति स्थापित करने का निर्णय लिया है.

उन्‍होंनें आगे कहा कि हम समानांतर रूप से ब्रिटेन और यूरोपीय संघ दोनों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं, जिसे हम जल्द ही पूरा करने की उम्मीद करते हैं.’’

इसे भी पढें:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आज, PM मोदी, CM योगी समेत इन नेताओं ने नारी शक्ति को किया नमन

Latest News

चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु, कहां-कहां बने हैं सेंटर, क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट्स

CHAR DHAM YATRA 2025: उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा शुरू होने वाली है. इस यात्रा के लिए आज से...

More Articles Like This

Exit mobile version