Facebook Report: पड़ोसी देश चीन की मंशा हमेशा से भारत में अशांति फैलाने की है. सीमा से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों तक भारत के खिलाफ चीन कुछ ना कुछ साजिश रचता है. हमेशा वह कोई ऐसा मौका तलाशता है, जिससे भारत में अशांति का माहौल पैदा हो. अब इस बात पर फेसबुक की एक रिपोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. फेसबुक ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसमें बताया गया है कि चीन भारत के एक खास धर्म के लोगों को सोशल मीडिया पर भी टारगेट कर रहा है.
क्या है चीन की मंशा
मेटा की स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन भारत के साथ दुनिया भर के सीखों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से सिखों को बदनाम करने की कोशिश और उनको भड़काने का प्रयास चीन द्वारा किया जा रहा है. चीन के इस प्रोपेगेंडा के निशाने पर भारत, अमेरिका, कनाडा और विश्व के कई देशों के सिख समुदाय के लोग हैं.
फेक अकाउंट चला नफरत फैला रहा चीन
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फेसबुक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदी और इंग्लीश दोनो भाषाओं में चीन कई सारे फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स पर नफरती अकाउंट चला रहा है. इन अकाउंट्स के जरिए चीन सिखों को भड़काने और उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
फेसबुक ने ब्लॉक किए कई अकाउंट्स
फेसबुक ने चीन के इन अकाउंटेस पर लगाम लगानी शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन की ओर से चल रहे ऐसे 37 अकाउंट, 13 पेज को फेसबुक से रिमूव कर दिया गया है. इन अकाउंट्स से संगठित तौर पर लोगों को भड़काने का काम किया जा रहा था. सिखों के खिलाफ नफरत वाले संदेश फैलाए जा रहे थे.
एलओसी पर भी चीन रच रहा साजिश
चीन एलएसी ही नहीं बल्कि एलओसी पर भी भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ कई मिशन चला रहा है. हाल ही में खुलासा हुआ है कि LoC पार पाक सेना की मदद के लिए बंकर, कम्युनिकेशन टावर और दूसरे सुरक्षा ढांचों का निर्माण कर रहा है.
यह भी पढ़ें: China Taiwan conflict: ताइवान के यूनिफिकेशन को लेकर अड़ा चीन, दे डाली युद्ध की चेतावनी