फेमस इंटरनेट सेंसेशन बिबेक पंगेनी की मौत, कैंसर से हार गए जिंदगी की जंग

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bibek Pangeni Passes Away: फेमस सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए. सोशल मीडिया के जरिए अपनी मुश्किलों को साझा कर लाखों लोगों को प्रेरित करने वाले विवेक पंगेनी का 19 दिसंबर 2024 को अमेरिका में निधन हो गया. वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार, उन्हें स्टेज 3 ब्रेन कैंसर था. जैसे ही सोशल मीडिया पर पंगेनी की मौत की खबर फैली, लोगों ने गहरा दुख व्‍यक्‍त किया. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि पंगेनी इस दुनिया में नहीं रहे.

पंगेनी की मौत से सदमे में लोग

बिबेक पंगेनी के मौत से लोग सदमे में हैं. बता दें कि बिबेक पंगेनी फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी (खगोल विज्ञान) में पीएचडी के नेपाली छात्र थे. वे यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में पढ़ाई कर रहे थे. दरअसल, पंगेनी को साल 2022 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला. इसके बाद उन्होंने इस गंभीर बीमारी के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ी. इसमें उनकी पत्नी सृजना भी साथ देती रहीं. मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था.

लोगों के लिए प्रेरणादायी थे पंगेनी

नेपाल के रहने वाले बिबेक पंगेनी अपने इंस्टाग्राम रील्स से लाखों फैंस के दिलों में जगह बना लिए थे. इसमें उनकी पत्नी सृजना सुवेदी का भी बहुत बड़ी भूमिका थी. दोनों मिलकर इंटरनेट पर वीडियो बनाते थे. उनके द्वारा शेयर किए गए छोटे-छोटे वीडियो क्लिप में उनके निजी पलों और इलाज के वक्‍त की झलक देखने को मिली, जिसमें उनका आत्मविश्वास और संघर्ष साफ दिखाई दे रहा था. इन वीडियो के माध्‍यम से वे न केवल अपने फ़ॉलोअर्स से जुड़े बल्कि उन लाखों लोगों को भी प्रेरित किया, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी में किसी न किसी तरह की मुश्किल का सामना किया है.

ये भी पढ़ें :- नहीं रहे हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला, 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

 

Latest News

भारत के Startup Ecosystem में बढ़ रही आदिवासी उद्यमियों की भूमिका: केंद्र

जनजातीय कार्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कम से कम 45 स्टार्टअप ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup...

More Articles Like This

Exit mobile version