ईरान ने रूस को बेचा अमेरिका को ‘डराने’ वाली FATH-360 बैलिस्टिक मिसाइल, जानिए क्या है इसकी खासियत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

FATH 360 Ballistic Missile: एक ओर जहां मिडिल ईस्ट में ईरान लगातार इजरायल पर हमले की बात कर रहा है, वहीं, दूसरी ओर रूस-यूक्रेन युद्ध में पुतिन की आक्रामकता बढ़ती जा रही है, इन सबके बीच रूस और ईरान की दोस्‍ती और भी गहरी होती जा रही है, जिसे लेकर अमेरिका की टेंशन बढ़ी हुई है.

दरअसल हाल ही में ईरान ने रूस को FATH-360 बैलिस्टिक मिसाइल (FATH 360 Ballistic Missile) बेची है, जो अमेरिका को डरा रहा है. ऐसे में चलिए जानते है कि आखिर इस मिसाइल में ऐसा क्‍या खास है, जो इसे इतना बेहद खतरनाक और मारक बनाती हैं कि इससे अमेरिका भी डरा हुआ है.

FATH 360 Ballistic Missile की खासियत

बता दें कि FATH-360 या FATEH-360 एक एसआरबीएम है जिसे ईरान बनाता है. ठोस ईंधन वाली बैलिस्टिक मिसाइल अपने सटीक निशाने और मोबिलिटी के लिए जानी जाती हैं. इनकी मोबिलिटी इतनी शानदार है कि इन्हें ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है. FATH-360 के बारे में दावा किया जाता है कि इसकी सीमा लगभग 75 मील है, जो दुश्मन के सैन्य प्रतिष्ठानों और बुनियादी ढांचे को तहस नहस करने की क्षमता रखती है.

150 किलोग्राम का वारहेड कैरी कर सकती है FATH-360

इतना ही नहीं, इस 787 किलोग्राम वजनी मिसाइल की गति Mach 3 से 4 है. यह एक लिड फ्यूल से बनी हुई ये बैलिस्टिक मिसाइल है, जो 120 से 300 किलोमीटर की सीमा के साथ तेजी से तैनाती कर सकती है. साथ ही 150 किलोग्राम का वारहेड भी कैरी करने में सक्षम है. हालांकि ये छोटी और काफी अच्छी मोबिलिटी देती है तो इसका इस्तेमाल करने वाला कई तरह से रूस को अपरहैंड देगा. इसके इसी डिजाइन के चलते इसे रोकना बेहद ही मुश्किल है.

इसके अलावा यह एक खास तरह के अत्याधुनिक गाइडेंस सिस्टम का उपयोग करती है और सैटेलाइट नेविगेशन के माध्‍यम से करीब 30 मीटर की एक्यूरेसी हासिल कर लेती है.  वहीं, इसके ट्रक पर लगे सिस्टम से लॉन्च किया जाता है जो कई मिसाइलों को तैनात करने में सक्षम है.

इसे भी पढें:-Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस को दिखाया अपना दमखम, मॉस्को के पास रातभर की बमबारी, बढ़ाया ड्रोन प्रोडक्श‍न

More Articles Like This

Exit mobile version