इमरान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी ने की प्रियंका गांधी की तारीफ, बोले- ‘आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने नहीं दिखाई ऐसी हिम्मत’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के फलस्तीन लिखे बैग की चर्चा इजरायल से लेकर पाकिस्तान तक है. अब इमरान खान (Imran Khan) की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर प्रियंका गांधी की फोटो को पोस्‍ट किया और उनकी जमकर तारीफ की. फोटो में प्रियंका गांधी के कंधे पर फलस्तीन के समर्थन वाला बैग है. बैग में तरबूज सहित अन्य प्रतीक बने हैं. फलस्तीन की संस्कृति में इन प्रतीकों को अहम माना जाता है.

किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी नहीं दिखाई म्मत

फवाद चौधरी ने अपने पोस्‍ट में लिखा, जवाहर लाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने अपनी खूब धाक जमाई है. यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई. प्रियंका गांधी की यह वायरल तस्वीर सोमवार की है, जब वे संसद पहुंची थीं.

वायनाड से सांसद हैं प्रियंका गांधी

हाल ही में प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है. पहले यहां से उनके भाई राहुल गांधी सांसद थे. मगर उन्होंने रायबरेली सीट को बरकरार रखा और वायनाड सीट खाली कर दी. इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को अपना प्रत्याशी बनाया। पहली बार चुनाव जीतकर प्रियंका लोकसभा पहुंचीं हैं.

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वाहन पर किया विस्फोट, तीन जवानों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर...

More Articles Like This