ईरान के हमले का डर! इजरायल का साथ देगा ये मुस्लिम देश, इस्तेमाल करने देगा अपना एयरस्पेस

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel: इस्‍लामिक देश ईरान और इजरायल के बीच जंग का डर बना हुआ है. ईरान इजरायल को धमकी दे चुका है कि वह हमास चीफ इस्‍माइल हानिया के हत्‍या क बदला लेगा. वहीं इजरायल भी जवाबी कार्रवाई की बात कही है. इस बीच इजरायल के लिए एक अच्छी है. इजरायल को उसके एक पड़ोसी मुस्लिम देश ने बड़ी सहूलियत दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान पर पलटवार करने के लिए मुस्लिम देश जॉर्डन इजरायली एयरफोर्स को अपना एयरस्पेस देगा. इजरायली चैनल 12 की रिपोर्ट के अनुसार एक हाई रैंकिंग सोर्स ने इससे जुड़ी जानकारी दी है.

इजरायल के साथ जॉर्डन

इजरायल को एयरस्‍पेस देने का फैसला जॉर्डन के व्यापक सुरक्षा हितों और इजरायल के साथ सहयोग की नीति के अनुरूप है. अप्रैल में ईरान की ओर से इजरायल पर हुए हमलों को विफल करने में जॉर्डन ने मदद भी की थी. सूत्रों के मुताबिक, जॉर्डन का कदम अमेरिका के साथ उसके रणनीतिक गठबंधन के अनुरूप हैं. हालांकि सार्वजनिक रुप से उसने इसे स्‍वीकार नहीं किया है. ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्‍या के बाद बढ़े तनाव के बीच इसका  खुलासा हुआ है. हालांकि इजरायल ने आधिकारिक रूप से हानिया की हत्या में हाथ होने को नहीं स्‍वीकारा है.

पहले भी जॉर्डन ने की थी इजरायल की मदद

रिपोर्ट्स की मानें तो जॉर्डन ने पहले अप्रैल में ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के दौरान इजरायल को इसी तरह की इजाजत दी थी. तब ईरान ने 300 मिसाइल और ड्रोन से इजरायल पर अटैक किया था. इनमें से कुछ इजरायल तक पहुंचे थे, जिन्हें इजरायली मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया था. एक बार फिर ईरान की ओर से इसी तरह के हमले की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी तक ईरान ने कोई एक्‍शन नहीं लिया है.

ये भी पढ़ें :- Mobile Phone Banned Here: दुनियाभर की वो पवित्र जगहें, जहां मोबाइल लेकर जाने की है सख्त मनाही; जानिए

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This