Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस का कहना है कि देश में हालात सामान्य हो रहे हैं. हालांकि, ऐसा नजर नहीं आ रहा है. अभी भी बांग्लादेश में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच राजधानी ढाका से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर अज्ञात लोगों के गुट ने एक मीडिया संस्थान पर हमला बोला है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने हॉकी स्टिक और लाठियों से एक मीडिया संस्थान के दफ्तर पर हमला किया और एक महिला पत्रकार से मारपीट की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 70 से अधिक हमलावरों ने बसुंधरा आवासीय क्षेत्र में बसुंधरा समूह की सहायक कंपनी ‘ईस्ट वेस्ट मीडिया ग्रुप’ के दफ्तर में तोड़फोड़ की है. मीडिया संस्थान के दफ्तर में हॉकी स्टिक और लाठियों से हमला किया गया है. वहीं, इस संस्थान की एक महिला पत्रकार पर भी हमला किया गया है, जिसको उसके सहयोगियों ने बचाया है. महिला को मामूली चोटें आई हैं.
नहीं हो रही कार्रवाई?
नई अंतरिम सरकार के गठन के बाद गृह मंत्रालय के नवनियुक्त सलाहकार ने हिंसा को लेकर कड़ा रुख दिखाया था. उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमले करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई करने की बात कही थी. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि देश में हिंसा या घृणा के लिए कोई स्थान नहीं है. बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है
जानिए कितनें नागरिकों की हुई है मौत
बांग्लादेश में विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर शुरू हुए आंदोलन के कारण शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और उनको देश भी छोड़ना पड़ा. विगत 05 अगस्त को वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई थी. देश में पिछले महीने शुरु हुए छात्र आंदोलन ने हिंसा का रूप ले लिया. देशभर में फैली हिंसा के कारण अलग-अलग स्थानों पर करीब 600 लोगों की मौत हुई. वहीं, इस हिंसा के कारण 44 पुलिसकर्मियों को अपनी जान गवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: Accident in MP: ट्रक से टकराई ऑटो, सात दर्शनार्थियों की मौत, कई गंभीर