रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी भीषण जंग, खतरे में पड़ गया पोक्रोवस्क शहर

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को तीन साल होने वाला है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है. इस बीच यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर ने बताया है कि रूस के लगातार आक्रमण के बाद पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर पोक्रोवस्क के आसपास जंग और भयंकर हो गई है. विश्लेषकों का अनुमान है कि रूसी सेना अब शहर से कुछ ही किमी की दूरी पर है. गुरुवार को जनरल स्टाफ ने युद्धक्षेत्र रिपोर्ट में कहा कि यूक्रेन के सैनिकों ने पिछले 24 घंटों में पोक्रोवस्क के आसपास सुरक्षा बलों पर हमला करने के रूस के लगभग 40 प्रयासों को नाकाम कर दिया.

क्या बोले यूक्रेनी सेना प्रमुख

यूक्रेनी सेना प्रमुख जनरल ओलेक्सांद्र सिरस्की ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया, “कब्जा करने वाले रूसी सैनिक अपनी सारी उपलब्ध ताकतें आगे बढ़ा रहे हैं. हमारे सैनिकों की सुरक्षा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”

ओलेक्‍सांद्र ने कहा कि उनकी सेना संख्या में कम है. रूस की सेनाएं यूक्रेन की सुरक्षा को ग्लाइड बमों के साथ ध्वस्त करने का प्रयत्‍न कर रही है. बता दें कि, फरवरी 2022 में रूस के हमले से पहले पोक्रोवस्क की जनसंख्‍या करीब 60 हजार थी. इसे यूक्रेन के प्रमुख रक्षात्मक गढ़ तौर पर देखा जाता है. यहां पर अगर रूस का कब्जा होता है तो यूक्रेन की रक्षात्मक क्षमता कमजोर होगी.

ये भी पढ़ें :- एलन मस्क के दौलत में ताबड़तोड़ इजाफा, नेटवर्थ 400 बिलियन डॉलर के पार

 

Latest News

भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘नये भारत की बात, उत्तराखंड के साथ’ 13 दिसंबर को, सीएम पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल

उत्तराखंड अपने गठन के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. इस राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को...

More Articles Like This